ETV Bharat / state

मिस इंडिया रनरअप पहुंची पैतृक गांव, कॉलेज के छात्रों को दिए सफलता के मंत्र

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित विक्रम विशुनपुर गांव की फेमिना मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह अपने पैतृक गांव पहुंची. लोगों ने अपनी बेटी की प्रतिभा का दिल खोलकर सराहा. अपनों के बीच पहुंची मान्या सम्मान पाकर खुशी हुईं.

मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद पहली बार मान्या पहुंची अपने कॉलेज.
मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद पहली बार मान्या पहुंची अपने कॉलेज.
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 12:53 PM IST

देवरिया: मिस इंडिया 2021 रनरअप मान्या सिंह बुधवार को अपने पैतृक गांव विक्रमपुर पहुंची. अपनी होनहार बेटी का ग्रामवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया. मान्या लोहिया इंटर कॉलेज पहुंची, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी. मान्या सिंह के कॉलेज पहुंचते ही छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया.

सपने देखना न भूलें- मान्या
विशुनपुर गांव की मान्या सिंह का बुधवार को जिले में प्रथम आगमन हुआ. अपने पैतृक गांव के साथ मान्या उस कॉलेज भी पहुंची, जहां से उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की थी. इस दौरान मान्या ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो पूरी जिंदगी आपके साथ रहने वाला है. उनका छात्रों से कहना था कि आप सभी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए और सपने देखना न भूले और मेहनत करते रहिए. अपनी सफलता पर मान्या ने कहा कि सब संभव है, कोई चीज नामुनकिन नहीं है. खुद पर भरोसा रखिए यहीं मैनें किया और आज यहां तक पहुंची हूं.

मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद पहली बार मान्या पहुंची अपने कॉलेज.

इसे भी पढे़ं-मान्या बनीं मिस इंडिया रनर अप, ऑटो चालक हैं पिता, जानिए कामयाबी की कहानी

खुली आंखों से सपने देखें सभी
मान्या ने कहा कि मैं उन लड़कियों और बच्चों के लिए नजीर हूं, जो कहेंगे कि अगर मान्या दीदी कर सकती हैं तो हम भी कर सकते हैं. मान्या की मां मनोरमा देवी का कहना था कि हम खुली आंखों से सपने देख रहे हैं. भगवान करे वह और ऊंचाई तक पहुंचे. हमारी आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन बच्चों से यह कभी नहीं कहना चाहिए कि हम गरीब हैं. हमारे पास पैसे नहीं है. ऐसा कहने से बच्चे टूट जाएंगे, माता-पिता को बच्चों का सहारा बनना चाहिए. लोहिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह ने कहा कि मान्या के कॉलेज आने पर बच्चों में उत्साह है. मान्यता ने हमारे विद्यालय से दसवीं तक पढ़ाई पूरी की थी.

देवरिया: मिस इंडिया 2021 रनरअप मान्या सिंह बुधवार को अपने पैतृक गांव विक्रमपुर पहुंची. अपनी होनहार बेटी का ग्रामवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया. मान्या लोहिया इंटर कॉलेज पहुंची, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी. मान्या सिंह के कॉलेज पहुंचते ही छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया.

सपने देखना न भूलें- मान्या
विशुनपुर गांव की मान्या सिंह का बुधवार को जिले में प्रथम आगमन हुआ. अपने पैतृक गांव के साथ मान्या उस कॉलेज भी पहुंची, जहां से उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की थी. इस दौरान मान्या ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो पूरी जिंदगी आपके साथ रहने वाला है. उनका छात्रों से कहना था कि आप सभी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए और सपने देखना न भूले और मेहनत करते रहिए. अपनी सफलता पर मान्या ने कहा कि सब संभव है, कोई चीज नामुनकिन नहीं है. खुद पर भरोसा रखिए यहीं मैनें किया और आज यहां तक पहुंची हूं.

मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद पहली बार मान्या पहुंची अपने कॉलेज.

इसे भी पढे़ं-मान्या बनीं मिस इंडिया रनर अप, ऑटो चालक हैं पिता, जानिए कामयाबी की कहानी

खुली आंखों से सपने देखें सभी
मान्या ने कहा कि मैं उन लड़कियों और बच्चों के लिए नजीर हूं, जो कहेंगे कि अगर मान्या दीदी कर सकती हैं तो हम भी कर सकते हैं. मान्या की मां मनोरमा देवी का कहना था कि हम खुली आंखों से सपने देख रहे हैं. भगवान करे वह और ऊंचाई तक पहुंचे. हमारी आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन बच्चों से यह कभी नहीं कहना चाहिए कि हम गरीब हैं. हमारे पास पैसे नहीं है. ऐसा कहने से बच्चे टूट जाएंगे, माता-पिता को बच्चों का सहारा बनना चाहिए. लोहिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह ने कहा कि मान्या के कॉलेज आने पर बच्चों में उत्साह है. मान्यता ने हमारे विद्यालय से दसवीं तक पढ़ाई पूरी की थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.