ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो क्षेत्रों में लॉकडाउन

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:41 PM IST

यूपी के कुशीनगर जिले में जिला प्रशासन ने दो क्षेत्रों में 14 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. पडरौना नगर और सेवरही नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है. इन दोनों क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

लॉकडाउन को लेकर तैयारी में पुलिस प्रशासन.
लॉकडाउन को लेकर तैयारी में पुलिस प्रशासन.

कुशीनगर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यालय पडरौना नगर और सेवरही नगर पंचायत क्षेत्र में अगले 14 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है. रविवार देर रात जिला प्रशासन द्वारा ये निर्णय लिए जाने के बाद रात से ही पुलिस वाहनों से नगर क्षेत्र में इस बात का प्रचार प्रसार कराया गया. एसडीएम सदर ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए ऐसा फैसला लेना पड़ा.

बता दें कि जिले में केवल पिछले हफ्ते 150 की संख्या से अधिक कोरोना ग्रसित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी. उसके बाद भी 18 जुलाई को सात तो 19 को पांच मरीज मिले. आज भी सुबह पडरौना के एक व्यवसायी परिवार के पांच मरीजों के साथ जिले के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई इलाके सील करने पड़े हैं.

कई मोहल्ले संक्रमण की चपेट में
पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के कई मोहल्ले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसी तरह सेवरही नगर पंचायत के भी कई वार्डों में संपर्क से संक्रमण होने की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने देर रात दोनों ही क्षेत्रों में लॉकडाउन करने का अचानक फैसला लिया. सुबह होते ही दोनों ही क्षेत्रों में प्रशासनिक अमले ने वाहनों से प्रचार कर नागरिकों से घरों में रहने की अपील भी की.

आवागमन भी बंद
एसडीएम रामकेश यादव ने इस संदर्भ में ईटीवी भारत से बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर पूरी तरह दोनों क्षेत्रों को लॉक करने का फैसला लिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि 14 दिन की इस बंदी में इन क्षेत्रों में आवागमन भी बंद रहेगा.

कुशीनगर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यालय पडरौना नगर और सेवरही नगर पंचायत क्षेत्र में अगले 14 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है. रविवार देर रात जिला प्रशासन द्वारा ये निर्णय लिए जाने के बाद रात से ही पुलिस वाहनों से नगर क्षेत्र में इस बात का प्रचार प्रसार कराया गया. एसडीएम सदर ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए ऐसा फैसला लेना पड़ा.

बता दें कि जिले में केवल पिछले हफ्ते 150 की संख्या से अधिक कोरोना ग्रसित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी. उसके बाद भी 18 जुलाई को सात तो 19 को पांच मरीज मिले. आज भी सुबह पडरौना के एक व्यवसायी परिवार के पांच मरीजों के साथ जिले के कुल 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई इलाके सील करने पड़े हैं.

कई मोहल्ले संक्रमण की चपेट में
पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के कई मोहल्ले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसी तरह सेवरही नगर पंचायत के भी कई वार्डों में संपर्क से संक्रमण होने की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने देर रात दोनों ही क्षेत्रों में लॉकडाउन करने का अचानक फैसला लिया. सुबह होते ही दोनों ही क्षेत्रों में प्रशासनिक अमले ने वाहनों से प्रचार कर नागरिकों से घरों में रहने की अपील भी की.

आवागमन भी बंद
एसडीएम रामकेश यादव ने इस संदर्भ में ईटीवी भारत से बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर पूरी तरह दोनों क्षेत्रों को लॉक करने का फैसला लिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि 14 दिन की इस बंदी में इन क्षेत्रों में आवागमन भी बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.