कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया. इसके चलते एक परिवार के होली को बेरंग हो गयी. बुधवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक की जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना को देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने दोनों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने दुर्घटना के बाद आगे के कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नेबुआ नौरंगिया थाने के गाँव नेबुआ रायगंज के पास बुधवार को सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी. पत्नी ने बताया कि उनके पति मानिक चंद और बेटा संतोष अपनी बाइक लेकर घर से निकले. नेबुआ खड्डा रोड पर स्थित नेबुआ रायगंज में बाजार कर अपनी बाइक UP57Z5839 से घर लौट रहे थे. वो बाजार से 200 मीटर बढ़े ही थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार UP64L3569 नंबर वाली स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इससे दोनों उछलकर रोड पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
कुशीनगर में सड़क दुर्घटना (Kushinagar Road Accident) को देख लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
कुशीनगर में सड़क हादसा (Road Accident in Kushinagar) को लेकर नेबुआ नौरंगिया थाना के एसएचओ अतुल श्रीवास्तव का कहना था कि स्कॉर्पियो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने धारा 304A, 279, 427 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Saharanpur में दो पक्षों में पथराव, 4 महिलाओं समेत 12 लोग घायल