ETV Bharat / state

Kushinagar Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने खड़ी बोलेरो और कार में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत और एक घायल

कुशीनगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कंटेनर ने बोलेरो और कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Kushinagar
Kushinagar
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 2:25 PM IST

कुशीनगर: जनपद के हाटा कोतवाली के अंतर्गत शनिवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-28 जोल्हनिया हमराही ढाबा पर बोलेरो और कार में सवार तीन लोग गाड़ी खड़ी कर खाना खाने जा रहे थे. कार के पास रोशन जायसवाल (36), सोनू यादव (27) और नईम (40) खड़े थे. जबकि बोलेरो सवार गाड़ी में ही मौजूद था. ये सभी एक ही गांव थाना रामनगर पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं. इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर नंबर UK-06-CB 8380 टायर फटने से अनियंत्रित होकर खड़ी बोलेरो नंबर BR-19C 1641 तथा मारुति नंबर DL 3C BU 0526 को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे रखी गई मिट्टी में फंस गया. हादसे के बाद कार के पास खड़े रोशन जायसवाल, सोनू यादव और नईम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.



सुकरौली चौकी इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बोलेरो चालक को इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कंटेनर चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के बाद तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ें- रायबरेली में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

कुशीनगर: जनपद के हाटा कोतवाली के अंतर्गत शनिवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-28 जोल्हनिया हमराही ढाबा पर बोलेरो और कार में सवार तीन लोग गाड़ी खड़ी कर खाना खाने जा रहे थे. कार के पास रोशन जायसवाल (36), सोनू यादव (27) और नईम (40) खड़े थे. जबकि बोलेरो सवार गाड़ी में ही मौजूद था. ये सभी एक ही गांव थाना रामनगर पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं. इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर नंबर UK-06-CB 8380 टायर फटने से अनियंत्रित होकर खड़ी बोलेरो नंबर BR-19C 1641 तथा मारुति नंबर DL 3C BU 0526 को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे रखी गई मिट्टी में फंस गया. हादसे के बाद कार के पास खड़े रोशन जायसवाल, सोनू यादव और नईम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.



सुकरौली चौकी इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बोलेरो चालक को इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कंटेनर चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के बाद तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ें- रायबरेली में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.