कुशीनगर : जिले के हाटा विकास खंड के गांव बड़हरा में 25 लाख की लागत से खेल के मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. इस समय बाउंड्री बनाने का काम चल रहा है. ग्रामीणों ने इसमें घटिया क्वालिटी की ईंटों के प्रयाेग का आराेप लगाया था. उन्हाेंने अफसराें से इसकी शिकायत की थी. 2 दिन पहले बीडीओ टीम के साथ जांच के लिए भी पहुंचे थे. ग्रामीणों के अनुसार जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. आराेपियाें पर कार्रवाई के बजाय अब उन्हें ही जेल भेजने की धमकी दी जा रही है.
बड़हरा के रहने वाले धनंजय सिंह ने बताया कि लाेगाें ने खेल के मैदान के निर्माण में धांधली कीवीडियाे बनाकर साक्ष्य और ब्यानहल्फी के साथ डीएम और सीडीओ से शिकायत की थी. अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार काे हाटा बीडीओ मोहम्मद जफर अपने टीम के साथ पहुंचे थे. जांच के दौरान शिकायकर्ताओं काे नहीं बुलाया गया. जबकि खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत पर टीम के साथ जांच की. शिकायत करने वालाें काे भी बुलाया गया था. शिकायत के अनुसार गड़बड़ी ताे नहीं मिली लेकिन कुछ अन्य कमियां जरूर पाईं गई. इनमें सुधार के लिए कहा गया है.
शिकायतकर्ता धनंजय सिंह ने बताया कि अधिकारी दाेषियाें काे बचाने की काेशिश कर रहे हैं. टीम जब जांच के लिए पहुंची ताे गांव के लाेग वीडियाे बना रहे थे, लेकिन अधिकारियाें ने उन्हें राेक दिया. उच्च अधिकारियाें काे गलत रिपाेर्ट देकर उन्हें भी गुमराह किया जा रहा है. खेल मैदान में बाउंड्री के लिए जो ईंटें लगाई जा रहीं हैं, उसकी क्वालिटी बेहद खराब है. नींव भी नहीं खोदी जा रही है, केवल कोरम पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा कलम (सरिया के साथ बीम) में गिट्टी की जगह ईंट को ही फोड़ के डाला जा रहा है. नींव में सरिया का जाल भी नहीं लगाया जा रहा है.
दीनानाथ चौहान ने बताया कि 25 लाख से बनने वाले इस खेल मैदान में एक कमरे के अलावा, ओपेन जिम भी बनाया जाना है. निर्माण में लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हाे सकता है. जांच की पहले काेई सूचना नहीं दी गई थी. ग्रामीणाें की जानकारी पर हम लाेग पहुंचे थे. जांच की वीडियाे भी नहीं बनाने दी गई. हम लोग इस जाच से संतुष्ट नही हैं.
यह भी पढ़ें : पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो