कुशीनगर: इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर माह में उड़ान शुरू होने की बात लगभग तय हैं. इसके लिए मंगलवार को एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कुशीनगर जनपद के उच्च अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई. बैठक में अधिकारियों ने भी अक्टूबर से उड़ान शुरू होने की बात कही. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बात तारीख की भी घोषणा कर दी जाएगी.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाजों का स्वागत करने को तैयार है. यहां से उड़ान शुरू कराने और उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक संपन्न हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी भी बैठक से जुड़े हुए थे. इस बैठक में भी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना जताई गई.
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने उड़ान के संदर्भ में सभी आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह पर हुई चर्चा के दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने उड़ान से संबंधित उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया कि समय रहते बैठकें आयोजित कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को संपन्न करवा लिया जाएगा. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी, उप जिलाधिकारी कसया प्रमोद तिवारी, डीपीआरओ अभय यादव, अधिशासी अधिकारी कुशीनगर, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं उड़ान से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
ऐसा लगभग तय माना जा रहा है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथि भी पीएमओ द्वारा तमाम औपचारिकताओं के पूरा होने बाद ही तय होती है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएमओ द्वारा तिथि के संबंध में हरी झंडी मिलते ही उद्घाटन की तारीख भी सार्वजनिक कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, उड़ान की तैयारी