कुशीनगर: तमकुहीराज में बुधवार सुबह पशु तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, तीसरे तस्कर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी पिकअप से प्रतिबंधित पशुओं की खेप बिहार लेकर जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 4 पशुओं को मुक्त कराया.
एसपी ऑफिर की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर फोरलेन के रास्ते पिकअप से पशुओं की खेप लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं. सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी कुशीनगर सुशील शुक्ला, एसएचओ खड्डा अमित शर्मा, एसएचओ पडरौना राज प्रकाश सिंह, एसएचओ राजेन्द्र सिंह और एसएचओ तमकुहीराज नीरज राय ने लतवाचट्टी के पास बिहार को जोड़ने वाली बड़ी नहर पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी.
पुलिस टीम की घेराबंदी देखकर तस्करों ने तेज गति से गाड़ी आगे बढ़ाकर लतवाचट्टी बड़ी नहर की ओर मोड़ दी. तस्करों को भागता देखकर पुलिस भी उनके पीछे लग गई. अपने नजदीक पुलिस को आते देखकर तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों को पैर में गोली लग गई. तीसरे तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस टीम ने पशु तस्करों के कब्जे से पिकअप पर लदे 4 प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया. पुलिस घायल पशु तस्कर का प्राथमिक उपचार कराने सीएसची तमकुही ले गई. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पशु तस्कर अभिषेक यादव निवासी दनियाडी और सिकन्दर यादव निवासी कोइनहा थाना तरयासुजान कुशीनगर गोली लगने से घायल हुए हैं. वहीं, उपेन्द्र यादव निवासी गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज कुशीनगर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में गाड़ी ओवरटेक करने पर दबंगों ने की फायरिंग, बुजुर्ग की काट दी उंगलियां