कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के एक व्यक्ति के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जीजा ने अपने साले को पुलिस को सौंपते हुए धर्म विशेष में धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पुलिस की जांच में आरोपी वर्ष 2009 से ही धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया.
तुर्कपैट्टी थाना क्षेत्र के खुदरा अहिरौली गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एक घर में प्रार्थनासभा आयोजित करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. बुधवार को आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. आरोपी पर लोगों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
पकड़ा गया आरोपी कन्हैया बिहार प्रांत के गोपालगंज जनपद के थाना गोपालपुर पूरे खास का रहने वाला है. वह कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र क्षेत्र खुदरा हिलौली गांव निवासी बचाई प्रजापति का साला है.
यह भी पढ़ें : 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
उन्हीं संबंधों की आड़ में कुशीनगर में ग्रामीणों से पहचान बढ़ा रहा था. आरोपी के जीजा बचाई प्रजापति ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका साला कन्हैया धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों में संलिप्त है. उसकी पत्नी सोनी को इसाई बना दिया है.
उन्हें भी प्रलोभन देकर और डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. कह रहा है कि बात नहीं मानी तो बहन को गायब करा देगा. उसका दोष जीजा बचाई पर लगा देगा. वह धर्मांतरण का यह कार्य कई वर्षों से कर रहा है.
जीजा की तहरीर के आधार पर थाना तुर्कपट्टी पर उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 पंजीकृत कर लिया गया हैं. मामले पर एसएचओ आनंद गुप्त ने बताया की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कन्हैया प्रजापति धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों में वर्ष 2009 से संलिप्त है. इसी सिलसिले में वह मुंबई में भी रहा है, इसके अलावा बिहार स्थित उसके गांव में भी पता लगाया गया है.