कुशीनगर: गुरुवार को देवरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद उससे सटे कुशीनगर जिले में प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. कोरोना के संक्रमण से जिले के लोगों को बचाने के दृष्टिकोण से शुक्रवार को जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सख्ती से निर्देशों का पालन कराया.
कुशीनगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों को किया सील
गुरुवार की शाम कुशीनगर से सटे देवरिया जिले की सीमा में कोरोना संक्रमित का एक मरीज मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया. इसको देखते हुए शुक्रवार को बिहार, देवरिया, महराजगंज और गोरखपुर से कुशीनगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
अधिकारियों ने जिले की सभी सीमाओं की समीक्षा की
जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने टीमों के साथ जिले की सभी सीमाओं की समीक्षा की, दोनों अधिकारियों ने गोरखपुर की तरफ से जिले में आने वाले एनएच-28 पर सुकरौली के निकट तीन घण्टे तक लोगों से निर्देशों का पालन कराया.
एम्बुलेंस के प्रवेश पर भी लगी रोक
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से ईलाज कराकर लौटने वाले लोगों के अतिरिक्त बाहर से किसी भी एम्बुलेंस के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सभी बार्डर पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और कोरोना के संक्रमण को रोकने सम्बन्धी शासन के जो दिशा-निर्देश हैं, उसका पालन करा रही है.