कुशीनगर : रक्षाबंधन के पर्व पर पडरौना कोतवाल अनुज सिंह ने नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव की मुसहर बस्ती में पहुंचकर त्योहार मनाया. कोतवाल अनुज सिंह ने अकबरपुर गांव पहुंचकर बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर उपहार भेंट किए. इस दौरान मुसहर बहने भावुक हो गईं. बता दें, कि पडरौना कोतवाल रक्षाबंधन के पर्व पर प्रतिवर्ष मुसहर बस्ती में राखी बंधवाने जाते हैं.
![कोतवाल ने मुसहर बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kus-01-mushar-bhno-me-phuca-ek-sal-bad-kltwal-bhayi-vis-10128_22082021150938_2208f_1629625178_898.jpg)
बीते वर्ष कोतवाल अनुज कुमार सिंह नेबुआ नौरंगिया थाने के एसएचओ(SHO) थे, उसी समय इन्होंने मुसहर बहनों से राखी बंधवाई थी. उसके बाद अनुज कुमार सिंह का नेबुआ नौरंगिया थाने से ट्रांसफर हो गया और उन्हें पड़रौना कोतवाली का प्रभार मिल गया. टांसफर होने के कारण अनुज कुमार अकबरपुर गांव नहीं पहुंच पाए.
![कोतवाल ने मुसहर बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kus-01-mushar-bhno-me-phuca-ek-sal-bad-kltwal-bhayi-vis-10128_22082021150938_2208f_1629625178_254.jpg)
रक्षाबंधन का त्योहार आते ही कोतवाल अपने साथियों के साथ अकबरपुर गांव की बहनों से रक्षासूत्र बंधवाने पहुंच गए. कोतवाल अनुज कुमार सिंह के साथ कॉन्स्टेबल नितेश यादव, अंकुर ठाकुर, विनोद सिंह भी मौजूद रहे. राखी बंधवाकर पुलिस टीम के सभी सदस्यों ने बस्ती में मिठाईयां और उपहार बांटे. इस दौरान सभी ने मुसहर बहनों ने पुलिस टीम के लिए लंबी उम्र की कामना की.
![कोतवाल ने मुसहर बहनों से बंधवाया रक्षासूत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kus-01-mushar-bhno-me-phuca-ek-sal-bad-kltwal-bhayi-vis-10128_22082021150938_2208f_1629625178_376.jpg)
इसे पढ़ें- जब कल्याण सिंह पहली बार स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब उनके घर में दरवाजे नहीं थे