ETV Bharat / state

योगी सरकार में जितना विकास हुआ और किसी सरकार में नहीं हुआ: जेपी नड्डा

कुशीनगर में खड्डा विधानसभा क्षेत्र (Khadda Assembly Constituency ) में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सिर्फ एनडीए सरकार में जनता के बीच विकास का रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत है, गैर भाजपा सरकारों मे नहीं. वहीं, गोरखपुर के चौरी-चौरा में गठबंधन प्रत्याशी सरवन निषाद के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया.

etv bharat
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 11:01 PM IST

कुशीनगर: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय (Coalition candidate Vivekananda Pandey) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सिर्फ एनडीए सरकार में जनता के बीच विकास का रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत है, गैर भाजपा सरकारों मे नहीं.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को खड्डा विधानसभा क्षेत्र(Khadda Assembly Constituency) में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय (Candidate Vivekananda Pandey) के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था उसे पूरा किया है और जो कहेंगे वह करेंगे. जनता के बीच अगर अपना रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत किसी में है तो वह सिर्फ एनडीए सरकार में है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश जो विकास हुआ है. वह गैर भाजपा सरकारों मे कभी नहीं हुआ.

भाजपा ने हमेशा गरीब, किसान तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के विकास के लिए काम किया है. आगे की योजनाएं भी ऐसी बनी हैं कि आम आदमी भी आत्मनिर्भर होंगे. उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गरीबों के लिए सभी जिलों में जनधन खाते खुलवाए है. तो विपक्षी दल के नेता इस योजना का मजाक बना रहे थे. चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव जी को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब. यह लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब भी एक दायरे से बाहर निकले.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को समाप्त करने को कहा था, लेकिन दम किसी ने नहीं दिखाया. जनता ने जब दम दिखाकर मोदी को पीएम बनाया तो उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को आजाद करने का काम किया. तीन तलाक न अफगानिस्तान में है, न पाकिस्तान में. लेकिन यह भारत में 13वीं शताब्दी से चल रहा था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुशीनगर में आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है. अब दुनियाभर से भगवान बुद्ध के भक्त सीधे यहां आ सकेंगे. यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहीं से भक्त सारनाथ, बोधगया और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा 10 मार्च के बाद माफियाओं की खैर नहीं, रिपेयरिंग के बाद फिर से चलेगा बुलडोजर

वहीं, गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठबंधन प्रत्याशी सरवन निषाद (Coalition candidate Sarwan Nishad) के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. जनसभा को सम्बोधित हुए उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 60 लाख युवाओं को इस वर्ष नौकरी दी जाएगी. समाज के हर वर्ग के लिए योजनाओं को लाया गया है. यूपी में योगी जी के हाथो को मजबूत करने आया हूँ. सपा के मुख्यमंत्री ने सौहार्द के बहाने आतंक फैलाने वालों को छुड़ाने का प्रयास किया था. वे चौरी-चौरा नहीं आएंगे, क्योंकि वे जानते है यहाँ से वे हार रहे हैं. चौरी चौरा में विकास करने के लिए सरवन निषाद को जीता कर लखनऊ भेजे. जेपी नड्डा के अलावा सभा मे संजय निषाद सहित बीजेपी व निषाद पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी भी शामिल हुए.



डेढ़ घण्टे लेट पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

चौरी चौरा में बीजेपी के राष्ट्रीय का पहुंचने का समय तीन बजे बताया गया था. लेकिन वे कार्यक्रम स्थल पर साढ़े चार बजे के बाद पहुँचे और साढ़े पांच बजे वापस लौट गए. देर से आने पर उन्होंने जनसभा में आए लोगों से माफी मांगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय (Coalition candidate Vivekananda Pandey) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सिर्फ एनडीए सरकार में जनता के बीच विकास का रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत है, गैर भाजपा सरकारों मे नहीं.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को खड्डा विधानसभा क्षेत्र(Khadda Assembly Constituency) में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय (Candidate Vivekananda Pandey) के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था उसे पूरा किया है और जो कहेंगे वह करेंगे. जनता के बीच अगर अपना रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत किसी में है तो वह सिर्फ एनडीए सरकार में है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश जो विकास हुआ है. वह गैर भाजपा सरकारों मे कभी नहीं हुआ.

भाजपा ने हमेशा गरीब, किसान तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के विकास के लिए काम किया है. आगे की योजनाएं भी ऐसी बनी हैं कि आम आदमी भी आत्मनिर्भर होंगे. उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गरीबों के लिए सभी जिलों में जनधन खाते खुलवाए है. तो विपक्षी दल के नेता इस योजना का मजाक बना रहे थे. चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव जी को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब. यह लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब भी एक दायरे से बाहर निकले.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को समाप्त करने को कहा था, लेकिन दम किसी ने नहीं दिखाया. जनता ने जब दम दिखाकर मोदी को पीएम बनाया तो उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को आजाद करने का काम किया. तीन तलाक न अफगानिस्तान में है, न पाकिस्तान में. लेकिन यह भारत में 13वीं शताब्दी से चल रहा था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुशीनगर में आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है. अब दुनियाभर से भगवान बुद्ध के भक्त सीधे यहां आ सकेंगे. यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहीं से भक्त सारनाथ, बोधगया और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा 10 मार्च के बाद माफियाओं की खैर नहीं, रिपेयरिंग के बाद फिर से चलेगा बुलडोजर

वहीं, गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठबंधन प्रत्याशी सरवन निषाद (Coalition candidate Sarwan Nishad) के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. जनसभा को सम्बोधित हुए उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 60 लाख युवाओं को इस वर्ष नौकरी दी जाएगी. समाज के हर वर्ग के लिए योजनाओं को लाया गया है. यूपी में योगी जी के हाथो को मजबूत करने आया हूँ. सपा के मुख्यमंत्री ने सौहार्द के बहाने आतंक फैलाने वालों को छुड़ाने का प्रयास किया था. वे चौरी-चौरा नहीं आएंगे, क्योंकि वे जानते है यहाँ से वे हार रहे हैं. चौरी चौरा में विकास करने के लिए सरवन निषाद को जीता कर लखनऊ भेजे. जेपी नड्डा के अलावा सभा मे संजय निषाद सहित बीजेपी व निषाद पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी भी शामिल हुए.



डेढ़ घण्टे लेट पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

चौरी चौरा में बीजेपी के राष्ट्रीय का पहुंचने का समय तीन बजे बताया गया था. लेकिन वे कार्यक्रम स्थल पर साढ़े चार बजे के बाद पहुँचे और साढ़े पांच बजे वापस लौट गए. देर से आने पर उन्होंने जनसभा में आए लोगों से माफी मांगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.