कुशीनगर: खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट को रोकने के लिए केन्द्र सरकार की पहल. उत्तर प्रदेश में अब आमलोगों को जागरूक करने का अभियान शुरु हुआ है. केन्द्र सरकार की पहल पर प्रदेश में भेजे गए चार जांच वैनो में से एक आज कुशीनगर पहुंची. जिलाधिकारी ने वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
केन्द्र सरकार का खाद्य जागरूकता अभियान:
- केन्द्र सरकार ने खाद्य सामग्री में होने वाली मिलावटों को रोकने के लिए FSSAI जांच एजेंसी की पहल पर आमलोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी उठा ली है.
- प्रदेश को चार हिस्सों में बांटकर हर क्षेत्र में एक जागरूकता वैन को भेजा जाएगा.
- कुशीनगर पहुंची वैन को जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर जिले में रवाना किया.
- आमलोगों के बीच खाद्य सामग्री में मिलावट को लेकर जागरुकता फैलाने के दृष्टिकोण से सरकार का यह कदम सराहनीय है.
- लेकिन जिले में भ्रमण के लिए मात्र दो दिन का समय देना न्यायसंगत नही होगा.
- वर्तमान में मिलावटी सामग्री की बाजार में उपलब्धता को देखते हुए ऐसे जांच वैन हर जिले को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक हो गया है.
इसे भी पढ़ें:-कुशीनगर: फर्जी प्रमाण पत्र पर किरायेदार ने किया मकान पर कब्जा
आगामी दो दिनों तक जागरूकता के दृष्टिकोण से ये वैन जिले में भ्रमण करेगी, और लोगों को खाद्य सामग्री में हो रही मिलावट को लेकर जागरुक करेगी. कई प्रकार के जांच उपकरणों से लैस इस जाँच वैन मे सक्षम अधिकारी मौजूद रहेगें. अगले दो दिनों तक यह वैन जिले में भ्रमण करके आमलोगों के बीच जनजागरूकता का काम करेगी.
-डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीएम