कुशीनगरः जिले के तमकुहीरोड कस्बे में मकान पर हो रहे कब्जे में तहसील प्रशासन पीड़ा दूर करने के बजाए कब्जेदारों के पक्ष में कार्रवाई कर रही है. मामले में फंसने के बाद एसपी ने पुलिस के तौर पर अपनी सफाई मीडिया के सामने रखी.
क्या था पूरा मामला-
- तमकुहीरोड कस्बे के निवासी मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने मकान के निचले हिस्से में बनी दुकान एक व्यक्ति को किराए पर दे रखा था.
- किराएदार ने अपनी जगह दुकान दूसरे को सौंप दी.
- मकान मालिक ने आपत्ति जाहिर करते हुए दुकान खाली करने को कहा.
- किराएदार ने न्यायालय से एक स्टे प्राप्त कर लिया.
- दो दिन पहले तहसील प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ किराएदार के पक्ष मे दुकान पर कब्जा कराने का प्रयास किया.
- तहसील प्रशासन मकान मालिक और उनकी पत्नी को थाने ले आए.
- किराएदार फर्जी प्रपत्र बनाकर प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं और प्रशासन उन्हीं की बात सुन रहा है.