ETV Bharat / state

कुशीनगर में पति ने पत्नी समेत दो मासूमों की कर दी हत्या, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर - कुशीनगर

कुशीनगर के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में एक पति ने पत्नी व दो बेटों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद हत्यारा पति राजेश ने तुर्कपट्टी थाने में पहुंचकर खुद सरेंडर भी कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. वहीं एक साथ 3 हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है.

कुशीनगर में पति ने पत्नी समेत दो मासूमों की कर दी हत्या
कुशीनगर में पति ने पत्नी समेत दो मासूमों की कर दी हत्या
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 11:24 AM IST

कुशीनगर: जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुही गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद ही थाने पहुंचकर जुर्म कुबूल किया. जिसके बाद रात 12:00 बजे गांव में पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

जिले में 1 माह के भीतर इस तरह की निर्मम हत्या की दूसरी घटना ने लोगों को दहला दिया है. कुछ ही दिन पहले कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या की थी और खुद विषैला पदार्थ खा लिया था, अभी उसके सदमे से लोग उभर भी न पाए कि सोमवार रात तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के भलुहि गांव में एक सिरफिरे पति ने फिर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद ही सरेंडर कर दिया.

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुहि गांव का रहने वाला 34 वर्षीय राजेश गुप्ता के तीन भाई हैं. उसके माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैं. तीनों भाईयों में आरोपी दूसरे नम्बर का हैं. बड़ा भाई विदेश रहता है, छोटा भाई परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहता हैं. तीनो भाई अलग-अलग रहते हैं. आरोपी राजेश गुप्ता ने बीती रात खाना खाने के बाद जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तब करीब 12:00 बजे धारदार हथियार से अपनी 30 वर्षीय पत्नी निक्की और बेटे 7 वर्षीय शिवम 3 वर्षीय आयुष की गला रेत कर हत्या कर दी. सभी के शवों को बिस्तर छोड़ गांव से 10 किलोमीटर की दूर रात में पैदल चलकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ करने में जुटी है.

मृतिका निक्की और उसके दोनों मासूम बेटों की हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के मायके के लोग मौके पर पहुंचे. पटहेरवा थाना क्षेत्र के बेलवा कारखाना (बेलवा खुर्द) का रहनेवाला मृतका के भाई आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उसकी बहन निक्की की शादी आरोपी राजेश से 8 वर्ष पूर्व हुई थी, जिनसे शिवम और आयुष दो बेटे थे. वही कुछ दिनों से हमारे बहनोई आरोपी राजेश और मेरी बहन निक्की में उनकी भाभी को लेकर अनबन चल रही थी. इसी कारण आरोपी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष पटहेरवा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतका के मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी.

कुशीनगर: जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुही गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद ही थाने पहुंचकर जुर्म कुबूल किया. जिसके बाद रात 12:00 बजे गांव में पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

जिले में 1 माह के भीतर इस तरह की निर्मम हत्या की दूसरी घटना ने लोगों को दहला दिया है. कुछ ही दिन पहले कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या की थी और खुद विषैला पदार्थ खा लिया था, अभी उसके सदमे से लोग उभर भी न पाए कि सोमवार रात तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के भलुहि गांव में एक सिरफिरे पति ने फिर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद ही सरेंडर कर दिया.

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुहि गांव का रहने वाला 34 वर्षीय राजेश गुप्ता के तीन भाई हैं. उसके माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैं. तीनों भाईयों में आरोपी दूसरे नम्बर का हैं. बड़ा भाई विदेश रहता है, छोटा भाई परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहता हैं. तीनो भाई अलग-अलग रहते हैं. आरोपी राजेश गुप्ता ने बीती रात खाना खाने के बाद जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तब करीब 12:00 बजे धारदार हथियार से अपनी 30 वर्षीय पत्नी निक्की और बेटे 7 वर्षीय शिवम 3 वर्षीय आयुष की गला रेत कर हत्या कर दी. सभी के शवों को बिस्तर छोड़ गांव से 10 किलोमीटर की दूर रात में पैदल चलकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ करने में जुटी है.

मृतिका निक्की और उसके दोनों मासूम बेटों की हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के मायके के लोग मौके पर पहुंचे. पटहेरवा थाना क्षेत्र के बेलवा कारखाना (बेलवा खुर्द) का रहनेवाला मृतका के भाई आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उसकी बहन निक्की की शादी आरोपी राजेश से 8 वर्ष पूर्व हुई थी, जिनसे शिवम और आयुष दो बेटे थे. वही कुछ दिनों से हमारे बहनोई आरोपी राजेश और मेरी बहन निक्की में उनकी भाभी को लेकर अनबन चल रही थी. इसी कारण आरोपी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष पटहेरवा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतका के मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 7, 2021, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.