ETV Bharat / state

कुशीनगर में तेज रफ्तार बस कंटेनर से टकराई, 27 घायल, दो गंभीर - कुशीनगर में बस और कंटेनर की भिड़त

कुशीनगर में सवारियों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी बस कंटेनर से टकरा गई. जिसमें 27 लोग घायल हो गए. दो की हालत गम्भीर बनी हुई है. ओवरटेक करते समय हुआ था हादसा.

etv bharat
तेज रफ्तार बस कंटेनर से टकराई
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:59 PM IST

कुशीनगर: तमकुहीराज थानाक्षेत्र के फोरलेन पर मंझरिया पेट्रोलपंप के पास दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई. घटना में बस ‌क्लीनर के साथ दो अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जबकि पच्चीस से अधिक यात्रियों को हल्की चोंटे आई हैं. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली से बिहार जाने वाली बसों को रोककर उन्हें उनके गंतव्य को भिजवाया. शुक्रवार की दोपहर साढे़ बारह बजे दिल्ली से सवारी लेकर मुजफ्फरपुर और बिहार के लिए बस जा रही ‌थी.

तमकुहीराज थानाक्षेत्र के मंझ‌रिया पट्रोल पंप के पास फोरलेन पर एक कन्टेनर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस का संतुलन ‌खराब हो गया. इससे बस डिवाईडर से टकराकर कंटेनर पर पटल गई. बस के अनियंत्रित होते ही चालक कूद कर फरार हो गया. घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस के सड़क पर पलटने से हाईवे का एक लेन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, एसएचओ तमकुहीराज अश्विनी कुमार राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया.

तेज रफ्तार बस कंटेनर से टकराई
यह भी पढ़ें:अलीगढ़ः हत्या के आरोप से बरी हुए भाजपा नेता, जुलूस निकालने पर 150 समर्थकों पर FIR दर्ज

इस घटना में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गुरवलिया निवासी संतोष रौनियार(40) बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, बिहार के मधुबनी जनपद स्थित लौखा निवासी मुहम्मद सहजाद एवं अमजद खान को भी गंभीर चोंटे आई हैं. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में पच्चीस से अधिक यात्रियों को हल्की-फुल्की चोंटे आई है. पुलिस ने मामूली रूप से घायलों सहित सभी यात्रियों को बिहार की तरफ जाने वाली बसों से उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: तमकुहीराज थानाक्षेत्र के फोरलेन पर मंझरिया पेट्रोलपंप के पास दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई. घटना में बस ‌क्लीनर के साथ दो अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जबकि पच्चीस से अधिक यात्रियों को हल्की चोंटे आई हैं. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली से बिहार जाने वाली बसों को रोककर उन्हें उनके गंतव्य को भिजवाया. शुक्रवार की दोपहर साढे़ बारह बजे दिल्ली से सवारी लेकर मुजफ्फरपुर और बिहार के लिए बस जा रही ‌थी.

तमकुहीराज थानाक्षेत्र के मंझ‌रिया पट्रोल पंप के पास फोरलेन पर एक कन्टेनर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस का संतुलन ‌खराब हो गया. इससे बस डिवाईडर से टकराकर कंटेनर पर पटल गई. बस के अनियंत्रित होते ही चालक कूद कर फरार हो गया. घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस के सड़क पर पलटने से हाईवे का एक लेन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, एसएचओ तमकुहीराज अश्विनी कुमार राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया.

तेज रफ्तार बस कंटेनर से टकराई
यह भी पढ़ें:अलीगढ़ः हत्या के आरोप से बरी हुए भाजपा नेता, जुलूस निकालने पर 150 समर्थकों पर FIR दर्ज

इस घटना में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गुरवलिया निवासी संतोष रौनियार(40) बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, बिहार के मधुबनी जनपद स्थित लौखा निवासी मुहम्मद सहजाद एवं अमजद खान को भी गंभीर चोंटे आई हैं. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में पच्चीस से अधिक यात्रियों को हल्की-फुल्की चोंटे आई है. पुलिस ने मामूली रूप से घायलों सहित सभी यात्रियों को बिहार की तरफ जाने वाली बसों से उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.