कुशीनगर: कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम लखुआ-लखुई में शनिवार की शाम को आयोजित एक शादी समारोह में खाने पकाने के क्रम में अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि शादी न रूके इसके लिए वो सारी व्यवस्थाएं कराएंगे. इसके अलावा पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास भी दिलाएंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शादी से पूर्व बारातियों के लिए मिठाई बनाई जा रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गई. इस घटना में लड़की की विदाई के सामान के साथ ही गहने और कपड़े भी जल गए. दरअसल, जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के लखुआ लखुई में जनकधारी कुशवाहा के घर रविवार को बेटी की शादी थी. इससे पहले शनिवार को हल्दी की रस्म की तैयारियों के साथ ही परिवार के लोग बारातियों के लिए मिठाई बनवा रहे थे. इसी दरम्या सिलेंडर के फटने से आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता कि इतने में आग न पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आसपास के कई अन्य घर भी इसकी चपेट में आ गए.
बताया गया कि इस घटना में लाखों के सामान जलकर स्वाहा हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन काफी देर होने के कारण लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय और तहसीलदार जीके त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. साथ ही विधायक ने पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने की भी बात कही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप