कुशीनगर: तरयासुजान थानाक्षेत्र (Teryasujan Police Station) की पुलिस ने इलाके में हो रहीं चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरों के एक गैंग (a gang of interstate thieves) का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान, जेवर, नकदी और बाइक बरामद हुई है. गैंग में दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये महिलाएं रेकी कर पहले घर और दुकान तलाशती थी, फिर गैंग के सदस्य सेंध लगाकर चोरी को अंजाम देते थे.
पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल ने बताया कि घुमंतू किस्म के ये लोग घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनकों पकड़ना मुश्किल था. पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
यह गिरोह बड़े शातिर तरीकों से बंद पड़ी दुकान और मकान की रेकी करता था. इसके बाद खिड़की का ताला तोड़कर जेवर, कपड़े आदि लेकर रफूचक्कर हो जाता था. गिरोह ने कई घरों व दुकानों को निशाना बनाया था. गैंग की महिलाएं बच्चों को लेकर पहले रेकी करती थी, इसके बाद गैंग के सदस्य सेंध लगाकर चोरी करते थे.
गिरोह के पास से 109000 रुपए नगद, चांदी के 28 जेवर, पीली धातु के 14 जेवर, चोरी के नौ मोबाइल, मोटरसाइकिल समेत लोह की रॉड बरामद हुई है. गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.