ETV Bharat / state

कुशीनगर: बाढ़ की समस्या बरकरार, विभाग का बचाव कार्य जारी - नारायणी नदी

यूपी के कुशीनगर के दुदही क्षेत्र में नारायणी नदी के जलस्तर में कमी के कारण अमवा खास बंधे पर हो रहे कटान में कमी आई है. कटान कम होते हुए बाढ़ बचाव विभाग बोल्डर आदि बिछाने का काम तेजी से कर रहा है. वहीं लोगों को बांध टूटने का खतरा अब भी सता रहा है.

कुशीनगर में बाढ़ से लोग भयभीत.
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:05 PM IST

कुशीनगर: जिले के दुदही क्षेत्र में नारायणी नदी के कारण अमवा खास बंधे पर हो रहे कटान में हालांकि कमी आयी है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी आस-पास के लोगों को बांध टूटने का खतरा सता रहा है. इस भय से कुछ लोग अपने सामानों के साथ पलायन भी कर रहे हैं. वहीं खतरे को देखते हुए बाढ़ बचाव विभाग ने बंधे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

कुशीनगर में बाढ़ से लोग भयभीत.


दुदही विकास खंड क्षेत्र में अमवा खास बंधे पर पिछले एक हफ्ते से हो रहे नारायणी नदी के तेज कटान से आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों के बीच भय है. हालांकि, नदी में जलस्तर काफी कम हो गया है, लेकिन फिर भी बंधे पर कटाव से लोग परेशान हैं.


स्थानीय लोगों ने कही ये बातें-
कटान स्थल के ठीक सामने पड़ने वाले लक्ष्मीपुर गांव के प्रधान अशर्फी यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि खतरा अभी बना दिख रहा है. साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग पर सामानों की आपूर्ति समय से सुनिश्चित नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि यदि बांध कट गया तो 10 किमी दूर सेवरही चीनी मिल तक बड़ी तबाही होगी.

पढ़ें:- प्रयागराज: बाढ़ से हाहाकार, लोग पल-पल ले रहे जलस्तर की जानकारी

बंधे के कटान की गंभीरता को देखते हुए बीते तीन दिन से मौके पर कैंप कर रहे बाढ़ खण्ड, गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता केके राय ने कहा कि पूरा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. बोल्डर आदि नजदीक नहीं रखा जा सकता था. इस कारण उसे लाने में थोड़ा समय लगा. उन्होंने कहा कि बंधे को पूरी ताकत से बचाने में हम लोग लगे हैं.

कुशीनगर: जिले के दुदही क्षेत्र में नारायणी नदी के कारण अमवा खास बंधे पर हो रहे कटान में हालांकि कमी आयी है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी आस-पास के लोगों को बांध टूटने का खतरा सता रहा है. इस भय से कुछ लोग अपने सामानों के साथ पलायन भी कर रहे हैं. वहीं खतरे को देखते हुए बाढ़ बचाव विभाग ने बंधे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

कुशीनगर में बाढ़ से लोग भयभीत.


दुदही विकास खंड क्षेत्र में अमवा खास बंधे पर पिछले एक हफ्ते से हो रहे नारायणी नदी के तेज कटान से आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों के बीच भय है. हालांकि, नदी में जलस्तर काफी कम हो गया है, लेकिन फिर भी बंधे पर कटाव से लोग परेशान हैं.


स्थानीय लोगों ने कही ये बातें-
कटान स्थल के ठीक सामने पड़ने वाले लक्ष्मीपुर गांव के प्रधान अशर्फी यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि खतरा अभी बना दिख रहा है. साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग पर सामानों की आपूर्ति समय से सुनिश्चित नहीं करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि यदि बांध कट गया तो 10 किमी दूर सेवरही चीनी मिल तक बड़ी तबाही होगी.

पढ़ें:- प्रयागराज: बाढ़ से हाहाकार, लोग पल-पल ले रहे जलस्तर की जानकारी

बंधे के कटान की गंभीरता को देखते हुए बीते तीन दिन से मौके पर कैंप कर रहे बाढ़ खण्ड, गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता केके राय ने कहा कि पूरा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. बोल्डर आदि नजदीक नहीं रखा जा सकता था. इस कारण उसे लाने में थोड़ा समय लगा. उन्होंने कहा कि बंधे को पूरी ताकत से बचाने में हम लोग लगे हैं.

Intro:Opening P2C

कुशीनगर जिले के दुदही क्षेत्र में अमवा खास बन्धे पर हो रहे कटान में हालांकि काफी कमी आयी है लेकिन उसके बावजूद अभी भी आसपास के लोगों को बाँध टूटने का खतरा सता रहा है. इस भय से कुछेक लोग अपने सामानों के साथ पलायन भी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच आसन्न खतरे को देखते हुए बाढ़ बचाव विभाग ने बन्धे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मौके पर तीन दिनों से जमे विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने कहा कि संसाधनों की कमी दूर हो गयी है, बन्धा नही टूटेगा


Body:vo दुदही विकास खण्ड क्षेत्र में अमवा खास बन्धे पर पिछले एक हफ्ते से हो रहे नारायणी नदी के तेज कटान से आसपास के दर्जनों गाँवों के लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है, इसी आशंका से सैकड़ों लोग दिन रात बन्धे पर मेला लगाए घूम रहे हैं

हालांकि नदी में जलस्तर काफी कम हो गया है लेकिन फिर भी बन्धे पर बने कटाव के दबाव से लोग परेशान हैं, पानी के कम होने से दबाव कम होने का फायदा उठाते हुए बाढ़ बचाव के काम मे काफी तेजी आती दिख रही है

कटान स्थल के ठीक सामने पड़ने वाले लक्ष्मीपुर गाँव के प्रधान अशर्फी यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि खतरा अभी बना दिख रहा है, साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग पर सामानों की आपूर्ति समय से सुनिश्चित नही करने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि यदि बाँध कट गया तो दस किमी. दूर सेवरही चीनी मिल तक बड़ी तबाही होगी

बाइट - अशर्फी यादव, प्रधान, लक्ष्मीपुर, कुशीनगर

बन्धे के कटान की गम्भीरता को देखते हुए बीते तीन दिन से मौके पर कैम्प कर रहे सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड, गोरखपुर के अधीक्षण अभियन्ता के के राय ने प्रश्नों के जवाब में कहा कि पूरा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है, बोल्डर आदि नजदीक नही रखा जा सकता था, इस कारण उसे लाने में थोड़ा समय लगा, उन्होंने कहा कि बन्धे को पूरी ताकत से बचाने में हम लोग लगे हैं

बाइट - के के राय , अधीक्षण अभियन्ता, बाढ़ खण्ड, गोरखपुर


Conclusion:vo नारायणी नदी में लगातार जल प्रवाह में आ रही कमी से बाढ़ बचाव के काम मे भी काफी प्रगति दिख रही है, बन्धे के कटान स्थल पर काफी हद तक बोल्डर आदि बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके बावजूद आसपास के गांवों के लोगों को बन्धा टूटने का भय अभी भी सता रहा है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.