ETV Bharat / state

कुशीनगर में 5 मरीजों की मौत, अस्पताल पर ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने का आरोप

author img

By

Published : May 9, 2021, 2:13 PM IST

कुशीनगर के कोविड अस्पताल में शनिवार को 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इनकी मौत उनकी गंभीर स्थिति की वजह से हुई है, लेकिन लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने का आरोप लगाया है. डीएम के निर्देश पर जांच की जा रही है.

etv bharat
अस्पताल में पांच मरीजों की मौत.

कुशीनगर: जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में एक दिन में हुई 5 कोरोना मरीजों की मौत अस्पताल पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिले में अफवाह फैल गई कि यहां ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से मरीजों की मौतें हुई हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने इस बात का खंडन किया है.

ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने की उड़ी अफवाह

जिला अस्पताल के पास में ही कोविड अस्पताल बना है. जहां पर शनिवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई. जिनमें 21 वर्षीय भुक्खा, 35 वर्षीय सुकल, 35 वर्षीय सरिता, 70 वर्षीय लक्ष्मण और 45 वर्षीय नंदकिशोर शामिल थे. इनकी मौत के बाद अफवाह उड़ी कि ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से इनकी मौत हुई है. जिसके बाद अन्य तीमारदारों में भी दहशत फैल गया. अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

डीएम ने शुरू कराई जांच

इसमें जिला अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है. बाद में पता चला कि शनिवार शाम कोविड अस्पताल की बिजली गायब थी. जिसके बाद अव्यवस्थाएं फैलने लगीं. इससे कई मशीनों के ठप होने की बात की जा रही है. वहीं बिजली सप्लाई रुकने की सूचना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू करा दी है.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ऑक्सीजन ठप होने की अफवाह का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मरीजों की मौत उनके क्रिटिकल कंडीशन की वजह से हुई है. जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. बजरंगी पांडे ने बताया जिन 5 मरीजों की मौत हुई है, सभी की हालत पहले से ही गंभीर थी. उनका ऑक्सीजन लेवल 40 से 50 के आस-पास था.

कुशीनगर: जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में एक दिन में हुई 5 कोरोना मरीजों की मौत अस्पताल पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिले में अफवाह फैल गई कि यहां ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से मरीजों की मौतें हुई हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने इस बात का खंडन किया है.

ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने की उड़ी अफवाह

जिला अस्पताल के पास में ही कोविड अस्पताल बना है. जहां पर शनिवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई. जिनमें 21 वर्षीय भुक्खा, 35 वर्षीय सुकल, 35 वर्षीय सरिता, 70 वर्षीय लक्ष्मण और 45 वर्षीय नंदकिशोर शामिल थे. इनकी मौत के बाद अफवाह उड़ी कि ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से इनकी मौत हुई है. जिसके बाद अन्य तीमारदारों में भी दहशत फैल गया. अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

डीएम ने शुरू कराई जांच

इसमें जिला अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है. बाद में पता चला कि शनिवार शाम कोविड अस्पताल की बिजली गायब थी. जिसके बाद अव्यवस्थाएं फैलने लगीं. इससे कई मशीनों के ठप होने की बात की जा रही है. वहीं बिजली सप्लाई रुकने की सूचना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू करा दी है.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ऑक्सीजन ठप होने की अफवाह का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मरीजों की मौत उनके क्रिटिकल कंडीशन की वजह से हुई है. जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. बजरंगी पांडे ने बताया जिन 5 मरीजों की मौत हुई है, सभी की हालत पहले से ही गंभीर थी. उनका ऑक्सीजन लेवल 40 से 50 के आस-पास था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.