कुशीनगर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची में कुशीनगर भी शामिल हो गया है. बता दें कि कानपुर से कुशीनगर आई एक किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. किशोरी 1 मई को कानपुर से कुशीनगर आई थी. इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने दी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2,793 हो गई है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10 हजार 970 है. इसके साथ 2,078 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है. वहीं 802 मरीज अब तक कोरोना वायरस के सही भी किए जा चुके हैं.