कुशीनगर: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने एसपी विनोद कुमार मिश्र से बातचीत कर जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जाना, जिसको लेकर एसपी ने कहा कि मैं मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि किसी के बहकावे में न आएं और शांति बनाए रखें.
पूरे जिले में अब कहीं भी माहौल के बिगड़ने की कोई सूचना नहीं है. साथ ही मैं मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि CAA और NRC से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. कानून में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे भारत में रहने वाले मुसलमानों या अन्य किसी धर्म के लोगों को भयभीत होना पड़े. साथ ही कहा कि कुछ लोग CAA और NRC का गलत प्रचार कर आम लोगों को भड़का रहे हैं. उन लोगों से सावधान रहने की और अफवाहों से दूर रहने की जरूरत है.
पढ़ें: UP के कई जिलों में आज भी बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
दरअसल, गुरुवार को जिले के मुख्यालय पडरौना स्थित खिरिया टोला में CAA कानून के विरोध में काफी संख्या लोग सड़क पर आ गए थे और प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अचानक से पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.