कुशीनगर: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक शराबी के कारनामे को देख लोग आश्चर्य में पड़ गए. अस्पताल में इलाज कराने आए शराबी ने पॉलिथिन में रखे गए कोबरा सांप को दिखाकर कहा कि इसी सांप ने उसे 2 बार काटा है. फिलहाल शराबी व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पडरौना कोतवाली के बेलवा चुंगी गांव निवासी 35 वर्षीय सलाउद्दीन मंसूरी को शनिवार को कोबरा सांप ने डस लिया. इसके बाद सलाउद्दीन मंसूरी ने सांप को मारकर पॉलिथिन में रख लिया. इसके बाद मंसूरी शराब के नशे में अपने परिजनों के साथ सांप को लेकर कुशीनगर जिला अस्पताल पहुंचा था.
इसे भी पढ़े-सांपों की दुनिया देखनी है तो यहां आइए....नाग, रसेल, अजगर से लेकर मिलेंगी कई विषैली प्रजातियां
अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सलाउद्दीन पूरी घटना बयां की. सलाउद्दीन ने बताया कि जब शराब पीने के बाद पडरौना रेलवे स्टेशन की तरफ से होकर वह अपने घर जा रहा था. रास्ते में पडरौना रेलवे स्टेशन के पास उसके पैरों नीचे लगभग 3 फीट का किंग कोबरा सांप दब गया. जब तक सलाउद्दीन समल पाता, उसे सांप ने 2 बार डस लिया. शराब के नशे में सलाउद्दीन ने जहरीले सांप को हाथों से पकड़ लिया और जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. इसके बाद सलाउद्दीन सांप को एक पॉलिथिन में रखकर अपने भाई के पास गया और पूरी बात बताई. सांप के डसने की जानकारी होने के बाद सलाउद्दीन के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए.