कुशीनगर : जिले की लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे के प्रचार के लिए गुरुवार को जिले के मुख्यालय पडरौना में विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में आए प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कश्मीरी नेता उमर अब्दुल्ला को पाकिस्तानवादी करार दिया.
विपक्षी दलों के लोग जब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीत रहे थे तब तक ईवीएम का काम ठीक था. अब लोकसभा चुनाव के दो चरणों में जब भाजपा का ग्राफ बढ़ता दिखा है तो फिर से ईवीएम की गड़बड़ी की बात उठायी जा रही है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला को पाकिस्तानवादी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिसे भी टिकट दिया है वो सभी राष्टवादी लोग हैं.
डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम, यूपी