ETV Bharat / state

कुशीनगर में डॉक्टर ने पुलिस के सामने BJP नेता पर चलाई गोली, सड़क निर्माण का था विवाद - Doctor fired at BJP leader Kushinagar

कुशीनगर में डॉक्टर के लाइसेंसी पिस्टल से BJP नेता (BJP leader Kushinagar Hata block chief husband) पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने यह फायर पुलिस की मौजूदगी में किया था. नगरपालिका द्वारा निर्माण कराई जा रही आरसीसी सड़क को लेकर विवाद हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:50 AM IST

कुशीनगर: जिले के कसया में बुधवार को सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में एक सरकारी डॉक्टर ने हाटा ब्लॉक प्रमुख के पति पर गोली (Doctor fired at BJP leader Kushinagar) चला दी. इससे कसया कस्बे के सपहा रोड पर अफरा-तफरी मच गई.

सरकारी डॉक्टर द्वारा हत्या के प्रयास में पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर द्वारा चलाई गई गोली सड़क किनारे लगे बालू काे ढेर में जा (Fire on husband of Kushinagar Hata block chief) लगी. घटना स्थल पर चार पुलिसकर्मियों के साथ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह मौजूद थे. लेकिन, सभी व्यक्ति बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया. बतादें, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कसया कस्बे के सपहा मार्ग पर वार्ड नंबर 24 सुभाष नगर में नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. आरसीसी सड़क 5.20 मीटर चौड़ी और 110 मीटर लंबी है, जिसके कुछ हिस्से का निर्माण हो गया है. बुधवार को नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा बाकी आरसीसी निर्माण कराने को लेकर मौके पर बालू और गिट्टी गिराया गया था. उसी जगह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव का मकान और दुकान भी है.

पढ़ें- बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video

सरकारी डॉक्टर संजीव सिंह द्वारा निर्माण को पुलिस बुलाई गई. इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव भी मौके पर पहुंच गए. सड़क निमार्ण को लेकर डॉक्टर और ब्लॉक प्रमुख सुधीर के बीच नोकझोक हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा नेता सुधीर पर गोली चला दी. लेकिन गोली किसी को लगी नहीं. एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के दौरान गोली चलाई गई. एसएचओ आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सुधीर राव की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.


पढ़ें- शर्मनाक! छुट्टी पर आए फौजी के साथ मारपीट, 6 घायल

कुशीनगर: जिले के कसया में बुधवार को सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में एक सरकारी डॉक्टर ने हाटा ब्लॉक प्रमुख के पति पर गोली (Doctor fired at BJP leader Kushinagar) चला दी. इससे कसया कस्बे के सपहा रोड पर अफरा-तफरी मच गई.

सरकारी डॉक्टर द्वारा हत्या के प्रयास में पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर द्वारा चलाई गई गोली सड़क किनारे लगे बालू काे ढेर में जा (Fire on husband of Kushinagar Hata block chief) लगी. घटना स्थल पर चार पुलिसकर्मियों के साथ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह मौजूद थे. लेकिन, सभी व्यक्ति बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया. बतादें, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कसया कस्बे के सपहा मार्ग पर वार्ड नंबर 24 सुभाष नगर में नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. आरसीसी सड़क 5.20 मीटर चौड़ी और 110 मीटर लंबी है, जिसके कुछ हिस्से का निर्माण हो गया है. बुधवार को नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा बाकी आरसीसी निर्माण कराने को लेकर मौके पर बालू और गिट्टी गिराया गया था. उसी जगह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव का मकान और दुकान भी है.

पढ़ें- बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video

सरकारी डॉक्टर संजीव सिंह द्वारा निर्माण को पुलिस बुलाई गई. इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव भी मौके पर पहुंच गए. सड़क निमार्ण को लेकर डॉक्टर और ब्लॉक प्रमुख सुधीर के बीच नोकझोक हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा नेता सुधीर पर गोली चला दी. लेकिन गोली किसी को लगी नहीं. एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के दौरान गोली चलाई गई. एसएचओ आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सुधीर राव की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.


पढ़ें- शर्मनाक! छुट्टी पर आए फौजी के साथ मारपीट, 6 घायल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.