कुशीनगर: जिलाधिकारी एसराजलिंगम ने शनिवार (2 जुलाई) को फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए संचालित है. इसके साथ ही डीएम ने जिले के पांच प्रगतिशील किसानों को कृषि क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया.
कप्तानगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एस राज लिंगम शामिल हुए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 10 जुलाई तक यह वाहन संचालित रहेंगे. डीएम ने लोगों को बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वाहन व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके लिए तिथिवार रूटचार्ट वाहन चालक को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हित और उनकी फसल के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए संचालित की गई है. इससे किसनों को किसी भी प्रकार की हानि न होने पाए.
यह भी पढ़ें: वाराणसी के आकाश को जूडो नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में मिला पांचवा स्थान, अब खेलेगा अंतरराष्ट्रीय मैच
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कृषि क्षेत्र में विशिष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले किसान दिग्विजय जायसवाल, संजय कुमार यादव, केदार यादव, दीनानाथ कुशवाहा, रामबहाल यादव प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप