कुशीनगर. जिले के कसया थाना क्षेत्र के कुंडवा दिलीपनगर में बीते बुधवार को जहरीली टॉफी खाकर चार मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटना का राज खोलते हुई तीन लोगों को जेल भेज दिया. परिजनों की शिकायत और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या मामले में आरोपी बनाते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की. घटना के दिन से ही आरोपियों पूछताछ की जा रही थी.
घटना के बाद एडीजी अखिल कुमार के दौरे के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक पियूष कांत राय लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए थे. मामले में कई पुलिस की टीमें साक्ष्यों को जोड़ने में लगी हुई थीं. जिला पुलिस मुख्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बीते 23 मार्च को चार बच्चों की मौत से जुड़े मामले पर पुलिस का पक्ष रखा.
उन्होंने बताया कि मृत चार बच्चों के मामले में थाना कसया पर वादी रसगुल्ला पुत्र जगदेव द्वारा तहरीर दी गयी थी, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया था. पुरानी पारिवारिक रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. टॉफियों में जहर लगाकर उसे रसगुल्ला के अहाते में रखा गया था. बच्चों की मौत उन्हीं जहरीली टॉफियों को खाने से हुई. मृत्यु के संबंध में साक्ष्यों के आधार पर गांव के ही प्रेम प्रसाद पुत्र जोगिंदर प्रसाद, बाला पुत्र जोगिंदर और चाबस पुत्र राजबली को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा.
पढ़ेंः नौकरी के नाम पर ठगे थे लाखों रुपये, तगादा करने पर पति पत्नी को उतार दिया मौत के घाट
एएसपी ने पकड़े गए लोगों के पुराने आपराधिक इतिहास की चर्चा करते हुए बताया कि थाना कसया में इनके खिलाफ पहले से भी मुकदमें दर्ज हैं. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, उ.नि. रविभूषण राय, का. कमलेश कुमार, का. शेर बहादुर सिंह के साथ सोशल मीडिया सेल की भी भूमिका रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप