ETV Bharat / state

SBI ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपये - एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हवाई फायरिंग

कुशीनगर में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर लूटे पांच लाख रुपये. कुशीनगर में ग्राहक सेवा केंद्र पर चार बाइकों से मुंह बांधकर पहुंचे 6 बदमाश. ग्राहक सेवा केंद्र पर हुए लूट के मामले को लेकर जांच में जुटी कुशीनगर पुलिस.

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपये
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपये
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:36 AM IST

कुशीनगर: जिले में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर पांच लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. कसया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बगल में हिरन्नापुर गांव के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हुई इस वारदात की सूचना संचालक ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को काशी दौरे पर तोहफे में दिया जाएगा खास तोहफा


संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि वे अपनी सीएसपी बंद करने ही वाले थे कि तभी कुशीनगर की तरफ से ग्राहक सेवा केंद्र पर चार बाइकों से 6 बदमाश मुंह बांधकर पहुंचे. इसमें चार अंदर पहुंचे और उन्होंने पिस्टल दिखाकर केंद्र संचालक व एक अन्य कर्मचारी का मोबाइल तथा सीसीटीवी का डीबीआर अपने कब्जे में ले लिया और काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. इतना ही नहीं बदमाश संचालक के पास रखे साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर बाइक से हेतिमपुर की ओर भाग निकले. बदमाश जब रुपये लूटने के बाद बाहर निकले तो संतोष तिवारी व उनके सहयोगी ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हवाई फायरिंग करने लगे जिससे वे लोग उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे.

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपये
बदमाशों के जाने के बाद संचालक ने दूसरे फोन से घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर कसया थानाध्यक्ष अनिल उपध्याय कुशीनगर चौकी प्रभारी के साथ पहुंचे. वहीं, लूट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कुशीनगर पुलिस ने बताया कि मामले में पूछताछ व अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: जिले में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर पांच लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. कसया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बगल में हिरन्नापुर गांव के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हुई इस वारदात की सूचना संचालक ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को काशी दौरे पर तोहफे में दिया जाएगा खास तोहफा


संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि वे अपनी सीएसपी बंद करने ही वाले थे कि तभी कुशीनगर की तरफ से ग्राहक सेवा केंद्र पर चार बाइकों से 6 बदमाश मुंह बांधकर पहुंचे. इसमें चार अंदर पहुंचे और उन्होंने पिस्टल दिखाकर केंद्र संचालक व एक अन्य कर्मचारी का मोबाइल तथा सीसीटीवी का डीबीआर अपने कब्जे में ले लिया और काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. इतना ही नहीं बदमाश संचालक के पास रखे साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर बाइक से हेतिमपुर की ओर भाग निकले. बदमाश जब रुपये लूटने के बाद बाहर निकले तो संतोष तिवारी व उनके सहयोगी ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हवाई फायरिंग करने लगे जिससे वे लोग उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे.

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपये
बदमाशों के जाने के बाद संचालक ने दूसरे फोन से घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर कसया थानाध्यक्ष अनिल उपध्याय कुशीनगर चौकी प्रभारी के साथ पहुंचे. वहीं, लूट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कुशीनगर पुलिस ने बताया कि मामले में पूछताछ व अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.