कुशीनगर: जिले में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर पांच लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. कसया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बगल में हिरन्नापुर गांव के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हुई इस वारदात की सूचना संचालक ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को काशी दौरे पर तोहफे में दिया जाएगा खास तोहफा
संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि वे अपनी सीएसपी बंद करने ही वाले थे कि तभी कुशीनगर की तरफ से ग्राहक सेवा केंद्र पर चार बाइकों से 6 बदमाश मुंह बांधकर पहुंचे. इसमें चार अंदर पहुंचे और उन्होंने पिस्टल दिखाकर केंद्र संचालक व एक अन्य कर्मचारी का मोबाइल तथा सीसीटीवी का डीबीआर अपने कब्जे में ले लिया और काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. इतना ही नहीं बदमाश संचालक के पास रखे साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर बाइक से हेतिमपुर की ओर भाग निकले. बदमाश जब रुपये लूटने के बाद बाहर निकले तो संतोष तिवारी व उनके सहयोगी ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हवाई फायरिंग करने लगे जिससे वे लोग उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप