कुशीनगर: तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के देव पोखर स्थित मुख्य बाजार में दीपावली रात एक दुकान में आग लग गई. इससे दुकान में रखे 5 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन, आसपास की दो से तीन और दुकान आग की वजह से प्रभावित हुई हैं. गैस रिफिलिंग की दुकान में आग लगने की सूचना के बाद इलाके में कई घंटे अफरा-तफरी का माहौल रहा. सूचना पर 1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने पुलिस के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
एक तरफ जिले भर में दीपावली की धूम थी. चारों तरफ पटाखे जलाए जा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई थी. क्योंकि, अज्ञात कारण से देव पोखर मुख्य मार्केट स्थित विक्की जैसवाल की सिलेंडर रिफिल की दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान में रखा पहले सिलेंडर जब ब्लास्ट हुआ तो लोगों को लगा कि किसी ने बड़ी क्षमता के पटाखे जलाए हैं. तभी दूसरे सिलेंडर में ब्लास्ट से लोग सहम गए. फटते सिलेंडरों की आवाज के कारण आग बुझा पाना संभव नहीं था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाई. उसे पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लग गया. तब तक एक के बाद एक करके लगभग 5 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए. गनीमत रही कि इस पूरी दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन, आग लगने की वजह से सिलेंडर की दुकान के आसपास की दुकान प्रभावित हुई हैं.
तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विक्की जैसवाल की दुकान में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर गई और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कोई जनहानि की सूचना नहीं हुई है. लेकिन, आग के कारण आसपास की कुछ दुकानें प्रभावित हुई हैं. कितने का नुकसान हुआ, इसको सुबह ही बताया जा सकता है. कितने सिलेंडर फटे इसे अभी नहीं बतया जा सकता. लेकिन, लोग 4 से पांच सिलेंडर फटने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आतिशबाजी मार्केट में विस्फोट, 12 से अधिक लोग झुलसे, 20 दुकानों के साथ वाहन भी जलकर राख