ETV Bharat / state

कुशीनगर में रेप के बाद किशोरी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल - कुशीनगर की खबरें

कुशीनगर में रेप के बाद किशोरी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 6:56 AM IST

कुशीनगरः चार दिन पूर्व तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगाने का मामला सामने आया था. इसके मुख्य आरोपी को सोमवार की रात लगभग 8 बजे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुताबिक आरोपी को पकड़कर पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने ले जा रही थी तभी उसने रिवाल्वर छीनकर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बता दें कि 8 दिसंबर 2023 को तरया सुजान थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के भुलिया नहर के पास मुख्य आरोपी है. मौके से पहुंची पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने फायर झोंक दिया.इस पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान चांद मोहम्मद निवासी गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है. अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक 9 एमएम की सरकारी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं. मुठभेड़ में सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार पंत साइबर सेल, आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम व शरद भारती प्रभारी सर्विलांस टीम मौजूद थे. इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि 8 दिसंबर को तरया सुजान थाना क्षेत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे साक्ष्य के लिए घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था. आरोपी पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई.

कुशीनगरः चार दिन पूर्व तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगाने का मामला सामने आया था. इसके मुख्य आरोपी को सोमवार की रात लगभग 8 बजे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुताबिक आरोपी को पकड़कर पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने ले जा रही थी तभी उसने रिवाल्वर छीनकर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बता दें कि 8 दिसंबर 2023 को तरया सुजान थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के भुलिया नहर के पास मुख्य आरोपी है. मौके से पहुंची पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने फायर झोंक दिया.इस पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान चांद मोहम्मद निवासी गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है. अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक 9 एमएम की सरकारी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं. मुठभेड़ में सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार पंत साइबर सेल, आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम व शरद भारती प्रभारी सर्विलांस टीम मौजूद थे. इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि 8 दिसंबर को तरया सुजान थाना क्षेत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे साक्ष्य के लिए घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था. आरोपी पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में और लंबी हुई परिवारवाद वाली राजनीति पार्टियों की फेहरिस्त

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में मोहन यादव की ससुराल में जश्न का माहौल, परिजन बोले- पता था बनेंगे MP के सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.