कुशीनगरः जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में रामबाग चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. नौरंगिया से कप्तानगंज आ रहा भूसी लदा ट्रक अनियंत्रत होकर पलट गया. जिससे ट्रक में सवार 15 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएसचसी पहुंचाया. यहां से गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यह हादसा रविवार देर रात हुआ.
जानकारी के मुताबिक बिहार से गोरखपुर भूसी लदा हुआ ट्रक रविवार की रात जैसे ही रामकोला थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर पहुंचा. ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिससे ट्रक में सवार 15 मजदूर घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी लाया गया. यहां 7 मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि 6 मजदूरों की हल्की-फुल्की चोटे लगी थी, जो इलाज के बाद घर चले गए.
घायल मजदूरों में गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी छोटेलाल (35), जयकरण ( 42), संदीप (20), मनोज (35), सूरज (35), देवव्रत (24) और चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी जीवित गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. इस दौरान एंबुलेंस को लेकर कप्तानगंज सीएचसी में आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. बाद में एम्बुलेंस कप्तानगंज सीएचसी पहुंची उसके बाद बारी-बारी से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया.