कुशीनगर: जिले के रुद्रपुर रैश्री गांव से वापस लौटते समय कार रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग पर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे एक बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में सवार कुशीनगर के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार को सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद शाम को उनके घर पहुंचे तो परिजनों को रोता देख सबकी आंखें भर आईं. देर शाम सभी मृतकों का अंतिम संस्कार गांव के सिवान में स्थित घाट पर किया गया.
सबसे ज्यादा हृदय को झकझोरने वाला दृश्य कोहडा गांव में पसरा है. यहां के चार लोगों के शव एक साथ गांव से निकलकर घाट पर पहुंचे. गांव से एक साथ रामप्रकाश सिंह (65), वशिष्ठ सिंह (45), उमाकांत पाण्डेय (40), रामसूरत गुप्ता (55) का शव निकला तो उनके परिजनों को रोता देख सभी लोगो की आंखें भर आईं.
घाट पर जब दो गांव से एक साथ पांच लाशें लेकर सैकड़ों लोग पहुंचे तो घाट पर सिर्फ लोग ही दिख रहे थे. एक साथ जब सभी चिताएं जली तो सारे लोग इस दृश्य को देख भावुक हो गए और भगवान से प्रार्थना किया कि इस तरह का दृश्य या घटना दोबारा सामने न आए.
यह भी पढ़ें-चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, सूने घरों को बनाते थे निशाना
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप