कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-28 पर दुर्घटना में ट्रक परिचालक की मौत के बाद आलू लदे ट्रक में भरकर ले जाये जा रहे गोवंश की बड़ी खेप बरामद हुई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक में लड़े गोवंश को उतरवाकर गायों को लोगों के सुपुर्द किया पर अधिकतर बैलों को खुला छोड़ दिया, जो NH-28 पर घूमते नजर आए और साथ ही किसानों के फसलों के लिए भी बड़ी चुनौती हो जाएगी. पुलिस की लापरवाही की शिकायत लोग करें भी तो किससे.
महुआरी चौराहे के पास बीती रात MP07 HB6325 नम्बर का ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. ट्रक का परिचालक गाड़ी से उतरकर टायरों को चेक करने लगा तभी शीत के कारण अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक परिचालक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) ले गए. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ेंः ईटों से भरा हुआ ओवरलोडेड ट्रक फंसा रेलवे ट्रैक पर, कई ट्रेनें घंटों लेट
ट्रक के ऊपर आलू की बोरियां लदी थीं पर उनमें हलचल देख ग्रामीण परेशान हो गए. जिसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की छानबीन की तो उसे देख आश्चर्य में पड़ गए क्योंकि ट्रक में बल्लियों के सहारे आलू और भूसी रक्खी गयी थी पर नीचे 30 से 34 की संख्या में बैल और गाय भरे हुए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी गोवंश को उतरवाना शुरू किया.स्थानीय लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए मौके पर एकत्र हो गई. लोग ट्रकों से उत्तारी जा रही गोवंश के प्रति पुलिस की लापरवाही सामने आई, जिसके कारण ट्रकों से उतरते ही गायों के लिए लोगों में लूट मच गई और बैलों को खुला ही नेशनल हाई-वे पर छोड़ दिया जा रहा था, जिसके कारण यात्रियों को खासा दिक्कत हो रही थी.
संतोष बताते हैं की रात में ट्रक के हेल्पर की दुर्घटना के बाद ट्रकों में बैलों के होने की बात सामने आई. पुलिस ने ट्रकों से उनको निकलवाया पर रास्तों पर खुला छोड़ दिया अब वह किसानों की फसलों को भी नुकसान करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप