कुशीनगर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू के पक्ष में वोट मांगने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कुशीनगर पहुंचीं. यहां के लोकनायक इंटमीडिएट कॉलेज गौरीनगर के खेल परिसर में जनसभा को संबोधित किया. प्रचार के बाद प्रियंका गांधी अजय लल्लू की मोटरसाइकिल पर बैठकर उनके घर गयीं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ रोजगार की बात करती है तो दूसरी तरफ रोजगार देने वाली संस्थाएं बेच रही है.
कुशीनगर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के पक्ष में अपील करने पहुचीं. प्रियंका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लल्लू से परिचय 2019 के चुनाव में हुआ था. पहली बार घर से बाहर आकर यूपी की राजीनीति को समझने का प्रयास किया. तीन साल में सबसे करीबी अजय लल्लू हैं. लल्लू ने हर समय गरीब का साथ दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के लिए मैंने अपने भाई से चर्चा की तो उसने अजय लल्लू का नाम बताया था.
इसे भी पढ़ेंः जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर: प्रियंका गांधी
भाजपा पर हमला करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की बनाई संपत्तियों को भाजपा ने दो बड़े उद्योगपतियों को बेच दिया. देश की बड़ी-बड़ी संस्थाएं बेच दीं. किसके लिए यह नीतियां चल रही हैं, यह समझ में नहीं आ रहा है. एक तरफ रोजगार देने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ रोजगार सृजन को बेच रहे हैं. गन्ना का मूल्य चुनाव से पहले 25 रुपये बढ़ा दिया. 14 हजार करोड़ रुपये पूरे देश में गन्ने का बकाया है.
उन्होंने कहा कि वे 3 साल से अजय के साथ काम कर रही है. वह हमेशा दूसरे के लिए लड़ते हैं. छुट्टे जानवर से किसान परेशान हैं. प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव के समय वे आकर कहते हैं कि हमारे सज्ञान में नहीं था. आप यह कैसे कह सकते हैं? आपके चेले और आपके भक्त आप को इसके बारे में नहीं बताए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप