ETV Bharat / state

अब्बा जान कहने वाले ही हजम कर जाते थे गरीबों का राशन: योगी - first international flight

सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) ने रविवार को कुशीनगर (Kushinagar) में लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही इशारों-इशारों में सपा सरकार (SP Government) को आड़े हाथो लेते हुए कहा 2017 के पहले गरीबों को राशन नहीं मिलता क्योंकि तब 'अब्बा जान' कहने वाले ही राशन हजम कर जाते थे.

कुशीनगर में सीएम योगी
कुशीनगर में सीएम योगी
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 8:24 PM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को पूर्वांचल (Purvanchal) के दौरे पर रहे. 2022 के विधानसभा चुनाव (Election) से पहले सीएम योगी विकास योजनाओं (Development Plans) को अमली जामा पहना रहे हैं. सीएम योगी जिलों में विकास कार्यों (Development Works) की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कुशीनगर (Kushinagar) जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने जनसभा के दौरान पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कुशीनगर में लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. सीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आज गरीबों को राशन मिल रहा है, ये राशन क्या 2017 के पहले भी मिलता था? 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हजम कर जाते थे. आज इन गरीबों के राशन पर कोई डाका नहीं डाल सकता. ऐसा गुनाह करने वाले को जेल जाएगा.

जिले में आयोजित दो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित दो अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जनसभा को संबोधन किया. सीएम, यहां लगभग चार घण्टे तक रहें. सबसे पहला कार्यक्रम रामकोल विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कप्तानगंज में था. जहां दोपहर 1:30 मिनट पर सुनिश्चित था, लेकिन सीएम 30 मिनट की देरी से पहुचें. इसके बाद तमकुहीराज क्षेत्र के सेवरही में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध की वजह से कुशीनगर दुनिया के नक्शे पर आया. उन्होंने इसे दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है. 13 शक्तिशाली देशों में बुद्ध ने यहां की शिक्षा और संस्कृति को पहुंचाया है. यहां से पहली उड़ान भी अंतरराष्ट्रीय जहाज की होगी.

कुशीनगर में सीएम योगी का संबोधन

मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह भी कुशीनगर दौरे पर ही रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर से 2022 का चुनावी बिगुल फूंकते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर तीखा कटाक्ष किए और साथ ही राममंदिर व धारा 370 जैसे मुद्दों पर भी बात की. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस सरकार के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल से लेकर कांग्रेस वर्तमान नेतृत्व की खामियां और घोटालो को जनता के सामने रखा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर के दो विधानसभा क्षेत्रों में आज 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है. कुशीनगर के लिए अभी यह ट्रेलर है. यहां बड़ा काम होना है. जनप्रतिनिधियों ने काफी मेहनत किया है. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आना है. कुशीनगर का अपना मेडिकल कॉलेज होगा. उसके लिए फिर जल्द ही आएंगे. करीब 30 मिनट के संबोधन में सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष तो किया ही, जनता में नई उम्मीदें भी जगा गए. कुशीनगर में 2017 से पहले इंसेफेलाइटिस के कहर पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हर साल 500 से ज्यादा बच्चे सितंबर माह में काल के गाल में समा जाते थे, लेकिन जब से हम लोग सरकार में आए और प्रधानमंत्री मोदी की पहल से शुद्ध पेयजल परियोजना ने दिमागी बुखार को बिल्कुल ही समाप्त कर दिया है. आजादी के बाद से जो विकास जाति धर्म भाषा क्षेत्र और परिवारवाद में सीमित थी. उसे हमने बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया.

कुशीनगर गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को सांत्वना दी. कहा हमने हर साल हर सरकार से ज्यादा गन्ना बकाया मूल्य भुगतान कराया है. पिछली सरकारें 10 साल का गन्ना बकाया रखती थीं. 2007 से 2017 तक 95 हजार करोड़ रुपये का भुगतान होता था. हमने साढ़े चार सालों में ही 143 हजार करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान कराया है. राम मंदिर के मुद्दे पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले राम मंदिर बनवाते?. दंगा कराने वाले कश्मीर से धारा 370 हटाते?. तालिबान का समर्थन करने वाले तीन तलाक भी नहीं हटाते. इसलिए भाइयों और बहनों जातिवादी और वंशवादी मानसिकता को देश की जनता कतई बर्दाश्त न करें. इसलिए आपसे अपील है कि अगर आपको लगता है कि मोदी जी और योगी जी ने अच्छा काम किया है तो आने वाले समय में भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग होनी चाहिए, ताकि पक्षियों की जमानत जप्त हो जाए.


अंग्रेजों के बाद कांग्रेसियों ने देश को लूटा- स्वतंत्रदेव सिंह


वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पहले देश को अंग्रेजों ने लूटा. फिर, कांग्रेसियों ने लूटा. 2जी घोटाला हो और कोयला घोटाला किया. कांग्रेस सरकारों ने हमेशा देश के साथ विश्वासघात किया. नेहरू ने राम को नहीं माना और इंदिरा ने संतों पर गोलियां चलवाईं. सोनिया ने राम के अस्तित्व को नकारा. वहीं, सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा सैफई का एक खानदान मिलकर पूरे प्रदेश को लूटता रहा. भर्तियों में जाति विशेष की होती थी. हमारी सरकार में चार लाख सरकारी नियुक्तियां हुईं. इनमें किसी प्रकार का भरष्टाचार नहीं हुआ. बीजेपी के कार्यकाल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और न ही कोई आंदोलन हुआ.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

सीएम योगी ने कहा कि आज कोई गरीबों के राशन निगलेगा तो जेल जरूर जायेगा. पहले गरीबों की नौकरी पर डाका डाला जाता था. एक परिवार झोला लेकर निकल जाता था. 4 साल में साढ़े चार लाख लोगों को नौकरियां दी है. 5 लाख 51 हजार आवास दिया है. चार वर्ष के भीतर प्रदेश में भूख से कोई मौत नहीं हुई है. सीएम योगी ने विपक्ष समेत समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें अनाज खा जाती थीं. हमारी सरकार ने हर जिले में 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया है. विकास पर सबका बराबर अधिकार है. हम सबका साथ सबका विकास की भावना से काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने संत कबीर नगर को दी करोड़ों की सौगात, बोले- गुंडे चलाते थे पिछली सरकार

सीएम योगी ने कहा कि किसान नई तकनीकी जोड़कर समृद्धि प्राप्त करता है. हर किसान के खाते में 6 हजार रुपए आता है. आज किसान आम जरूरत के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलता है. पुलिस कार्रवाई के चलते आज अपराधी गायब हो गया. आज कोई दंगा नहीं कर सकता, क्योंकि उसे मालूम है की उसका घर ढह जायेगा. अगर दंगा किया तो सात पीढ़ी तक भरना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022ः 'जन आशीर्वाद यात्रा' लेकर यूपी की सड़कों पर निकलेंगे जयंत चौधरी

यह भी पढ़ें-कानपुर-बुंदेलखंड में कायम है BJP का वर्चस्व, नेतृत्व तय करेगा कौन है टिकट का हकदार: मानवेंद्र

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को पूर्वांचल (Purvanchal) के दौरे पर रहे. 2022 के विधानसभा चुनाव (Election) से पहले सीएम योगी विकास योजनाओं (Development Plans) को अमली जामा पहना रहे हैं. सीएम योगी जिलों में विकास कार्यों (Development Works) की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कुशीनगर (Kushinagar) जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने जनसभा के दौरान पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कुशीनगर में लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. सीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आज गरीबों को राशन मिल रहा है, ये राशन क्या 2017 के पहले भी मिलता था? 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हजम कर जाते थे. आज इन गरीबों के राशन पर कोई डाका नहीं डाल सकता. ऐसा गुनाह करने वाले को जेल जाएगा.

जिले में आयोजित दो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित दो अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जनसभा को संबोधन किया. सीएम, यहां लगभग चार घण्टे तक रहें. सबसे पहला कार्यक्रम रामकोल विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कप्तानगंज में था. जहां दोपहर 1:30 मिनट पर सुनिश्चित था, लेकिन सीएम 30 मिनट की देरी से पहुचें. इसके बाद तमकुहीराज क्षेत्र के सेवरही में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध की वजह से कुशीनगर दुनिया के नक्शे पर आया. उन्होंने इसे दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है. 13 शक्तिशाली देशों में बुद्ध ने यहां की शिक्षा और संस्कृति को पहुंचाया है. यहां से पहली उड़ान भी अंतरराष्ट्रीय जहाज की होगी.

कुशीनगर में सीएम योगी का संबोधन

मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह भी कुशीनगर दौरे पर ही रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर से 2022 का चुनावी बिगुल फूंकते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर तीखा कटाक्ष किए और साथ ही राममंदिर व धारा 370 जैसे मुद्दों पर भी बात की. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस सरकार के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल से लेकर कांग्रेस वर्तमान नेतृत्व की खामियां और घोटालो को जनता के सामने रखा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर के दो विधानसभा क्षेत्रों में आज 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है. कुशीनगर के लिए अभी यह ट्रेलर है. यहां बड़ा काम होना है. जनप्रतिनिधियों ने काफी मेहनत किया है. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आना है. कुशीनगर का अपना मेडिकल कॉलेज होगा. उसके लिए फिर जल्द ही आएंगे. करीब 30 मिनट के संबोधन में सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष तो किया ही, जनता में नई उम्मीदें भी जगा गए. कुशीनगर में 2017 से पहले इंसेफेलाइटिस के कहर पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हर साल 500 से ज्यादा बच्चे सितंबर माह में काल के गाल में समा जाते थे, लेकिन जब से हम लोग सरकार में आए और प्रधानमंत्री मोदी की पहल से शुद्ध पेयजल परियोजना ने दिमागी बुखार को बिल्कुल ही समाप्त कर दिया है. आजादी के बाद से जो विकास जाति धर्म भाषा क्षेत्र और परिवारवाद में सीमित थी. उसे हमने बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया.

कुशीनगर गन्ना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को सांत्वना दी. कहा हमने हर साल हर सरकार से ज्यादा गन्ना बकाया मूल्य भुगतान कराया है. पिछली सरकारें 10 साल का गन्ना बकाया रखती थीं. 2007 से 2017 तक 95 हजार करोड़ रुपये का भुगतान होता था. हमने साढ़े चार सालों में ही 143 हजार करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान कराया है. राम मंदिर के मुद्दे पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले राम मंदिर बनवाते?. दंगा कराने वाले कश्मीर से धारा 370 हटाते?. तालिबान का समर्थन करने वाले तीन तलाक भी नहीं हटाते. इसलिए भाइयों और बहनों जातिवादी और वंशवादी मानसिकता को देश की जनता कतई बर्दाश्त न करें. इसलिए आपसे अपील है कि अगर आपको लगता है कि मोदी जी और योगी जी ने अच्छा काम किया है तो आने वाले समय में भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग होनी चाहिए, ताकि पक्षियों की जमानत जप्त हो जाए.


अंग्रेजों के बाद कांग्रेसियों ने देश को लूटा- स्वतंत्रदेव सिंह


वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पहले देश को अंग्रेजों ने लूटा. फिर, कांग्रेसियों ने लूटा. 2जी घोटाला हो और कोयला घोटाला किया. कांग्रेस सरकारों ने हमेशा देश के साथ विश्वासघात किया. नेहरू ने राम को नहीं माना और इंदिरा ने संतों पर गोलियां चलवाईं. सोनिया ने राम के अस्तित्व को नकारा. वहीं, सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा सैफई का एक खानदान मिलकर पूरे प्रदेश को लूटता रहा. भर्तियों में जाति विशेष की होती थी. हमारी सरकार में चार लाख सरकारी नियुक्तियां हुईं. इनमें किसी प्रकार का भरष्टाचार नहीं हुआ. बीजेपी के कार्यकाल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और न ही कोई आंदोलन हुआ.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

सीएम योगी ने कहा कि आज कोई गरीबों के राशन निगलेगा तो जेल जरूर जायेगा. पहले गरीबों की नौकरी पर डाका डाला जाता था. एक परिवार झोला लेकर निकल जाता था. 4 साल में साढ़े चार लाख लोगों को नौकरियां दी है. 5 लाख 51 हजार आवास दिया है. चार वर्ष के भीतर प्रदेश में भूख से कोई मौत नहीं हुई है. सीएम योगी ने विपक्ष समेत समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें अनाज खा जाती थीं. हमारी सरकार ने हर जिले में 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया है. विकास पर सबका बराबर अधिकार है. हम सबका साथ सबका विकास की भावना से काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने संत कबीर नगर को दी करोड़ों की सौगात, बोले- गुंडे चलाते थे पिछली सरकार

सीएम योगी ने कहा कि किसान नई तकनीकी जोड़कर समृद्धि प्राप्त करता है. हर किसान के खाते में 6 हजार रुपए आता है. आज किसान आम जरूरत के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलता है. पुलिस कार्रवाई के चलते आज अपराधी गायब हो गया. आज कोई दंगा नहीं कर सकता, क्योंकि उसे मालूम है की उसका घर ढह जायेगा. अगर दंगा किया तो सात पीढ़ी तक भरना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022ः 'जन आशीर्वाद यात्रा' लेकर यूपी की सड़कों पर निकलेंगे जयंत चौधरी

यह भी पढ़ें-कानपुर-बुंदेलखंड में कायम है BJP का वर्चस्व, नेतृत्व तय करेगा कौन है टिकट का हकदार: मानवेंद्र

Last Updated : Sep 12, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.