कुशीनगर: हाटा विधानसभा क्षेत्र के खोटठा बाजार में रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमरेंद्र मल्ल के पक्ष में चुनावी सभा कर लोगों से सहयोग व समर्थन मांगते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की.
जनसमूह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी के बाद से देश में सर्वाधिक विकास कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुआ. पार्टी ने धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को और देश को एक नई दिशा देने का काम किया.
यह भी पढ़ें : भाजपा ने मुफ्त वैक्सीन दी, सपा की सरकार होती तो चाचा-भतीजा पैसा खा जाते : स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति और धर्म की बात नहीं करती. इसलिए आप सभी जाति और धर्म से ऊपर होकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करें. गेहूं व धान का उचित मूल्य मिलेगा. आरोप लगाया कि यूरिया व डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल रहा है. डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. चुनाव तक डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं पर चुनाव के बाद अवश्य बढ़ेंगे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पेपर लीक मामलों, किसानों का मामला और छुट्टे जानवर से परेशानी आदि की बात पर भी भाजपा सरकार को घेरा.
भूपेश बघेल दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान और गेहूं की खरीद करेंगे. गन्ने का खरीद चार सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, बिजली बिल आधी होगी और नौजवानों को 20 लाख नौकरी देंगे. डेयरी उद्योग को बढ़ावा देंगे तथा गोबर निधि योजना लागू करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनुस खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकरौली संचालन जिला अध्यक्ष व्यास ओझा ने किया.
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी राजेश तिवारी, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्रा, रामसमुझ यादव, सत्यजीत त्रिपाठी, अंशु मणि त्रिपाठी ऋषिकेश अर्जुन सिंह आभ्यंतर अरुण कुमार, मुक्तेश्वर कुशवाहा शिवम सिंह, दीपक कनौजिया, आशीष त्रिपाठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे.