ETV Bharat / state

बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर, तीन की हालत गंभीर - कोतवाली हाटा के प्रभारी राजेन्द्र सिंह

कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर मंगलवार की रात को एक बोलेरो कार और ट्रॉली के बीच पेश आई टक्कर की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें पुलिस व स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर
बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:53 AM IST

कुशीनगर: कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर मंगलवार की रात को एक बोलेरो कार और ट्रॉली के बीच पेश आई टक्कर की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें पुलिस व स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी हुए लोग मंगलवार को गोरखपुर से बारात लेकर कप्तानगंज के रास्ते महराजगंज जिले के चौमुखा (महुआ टोला) बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दरम्यां कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रॉली से कार जा टकराई.

वहीं. हादसे के बाद बोलेरो में बैठे सभी यात्री जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी हटा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, हालत बिगड़ने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात गोरखपुर जिले के झगहा थाना क्षेत्र के गांव राघव पट्टी से बारात लेकर UP53 BP 8905 नंबर की बोलेरो में सवार होकर पांच लोग गोरखपुर से हाटा-कप्तानगंज मार्ग से होकर महराजगंज जिले की पुरैना थाना क्षेत्र के चौमुखा (महुआ टोला) बारात में शामिल होने जा रहे थे.

बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर
बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर

इसे भी पढ़ें - आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी

बारातियों की बोलेरो कप्तानगंज की तरफ से ढांढा सुगरमिल के लिए जा रही थी, तभी गन्ने लदे ट्रॉली से झांगा शिवराजपुर मोड़ के पास टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो की छतरी टूटकर ट्रॉली में फंस गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो की तेज रफ्तार और मानकों के विपरीत चल रहे ट्रॉली के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.

वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो निकला. कोतवाली हाटा के प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाई. वहीं, तीन की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर मंगलवार की रात को एक बोलेरो कार और ट्रॉली के बीच पेश आई टक्कर की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें पुलिस व स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी हुए लोग मंगलवार को गोरखपुर से बारात लेकर कप्तानगंज के रास्ते महराजगंज जिले के चौमुखा (महुआ टोला) बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दरम्यां कुशीनगर के हाटा कप्तानगंज मार्ग पर सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रॉली से कार जा टकराई.

वहीं. हादसे के बाद बोलेरो में बैठे सभी यात्री जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी हटा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, हालत बिगड़ने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात गोरखपुर जिले के झगहा थाना क्षेत्र के गांव राघव पट्टी से बारात लेकर UP53 BP 8905 नंबर की बोलेरो में सवार होकर पांच लोग गोरखपुर से हाटा-कप्तानगंज मार्ग से होकर महराजगंज जिले की पुरैना थाना क्षेत्र के चौमुखा (महुआ टोला) बारात में शामिल होने जा रहे थे.

बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर
बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो की ट्रॉली से टक्कर

इसे भी पढ़ें - आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी

बारातियों की बोलेरो कप्तानगंज की तरफ से ढांढा सुगरमिल के लिए जा रही थी, तभी गन्ने लदे ट्रॉली से झांगा शिवराजपुर मोड़ के पास टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो की छतरी टूटकर ट्रॉली में फंस गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो की तेज रफ्तार और मानकों के विपरीत चल रहे ट्रॉली के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.

वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो निकला. कोतवाली हाटा के प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाई. वहीं, तीन की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.