कुशीनगर: जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडक नदी के बरवापट्टी घाट पर गुरुवार को एक छोटी नाव बीच धार में अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पर सवार चार लोग डूबने लगे. मौके पर मौजूद मछुआरों ने तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन एक व्यक्ति का पता नहीं चल सका.
इसे भी पढ़ें : रायबरेली: नहाने गया किशोर गंगा नदी में डूबा, तलाश जारी
जारी है तलाश
मौके पर पहुंची बरवापट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है. नाव सवार लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. हालांकि काफी देर पुलिस ने मछुआरों की सहायता से लापता व्यक्ति और नाव की खोज कराई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
बरवापट्टी एसएचओ सुरेश चंद्र राव ने बताया कि गंडक नदी में नाव पलटने व एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है, लेकिन डूबने वाला कौन है यह अभी पता नहीं लगा है. संभावना है कि आ पास के गांव का ही कोई व्यक्ति होगा. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.