कुशीनगर: भाजपा द्वारा देश भर में परिवार सम्पर्क कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक ने जनसम्पर्क अभियान चला रखा है. इस दौरान परिवारों से मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार के जनहित के कार्यों को रखा जा रहा है. विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो जनता के बीच है.
![kushinagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kus-02-bjp-parivaar-sampark-abhiyan-vis-10016_13062020143250_1306f_1592038970_185.jpg)
ये भी पढ़ें- कुशीनगर: अपूर्ण शौचालयों से ग्रामीणों के सामने खड़ी हो रही समस्या
भाजपा विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार नियमों का पालन करते हुए हम सभी कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में निकल रहे हैं. पार्टी संगठन के निर्देश के अनुरुप सरकार के पत्रक के साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है.