ETV Bharat / state

कार्यकर्ता मनोयोग से पंचायत चुनाव की तैयारी करेंः मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल - कुशीनगर की खबरें

गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने पंचायत चुनावों को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव के महत्व और उससे मिलने वाली शिक्षाओं के बारे में बताया.

Kushinagar news
इस दौरान मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने चुनाव के महत्व और उससे मिलने वाली शिक्षाओं के बारे में बताया.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:19 AM IST

कुशीनगरः आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुशीनगर में मंगलवार को भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. जनपद के सभी वार्ड, ब्लॉक प्रभारियों और जिला पदाधिकारियों की बैठक को गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने संबोधित किया. उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा करने के साथ ही पूरे मनोयोग से चुनाव में लगने की बात कही.

पार्टी कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेगा

रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर वार्ड और ब्लॉक प्राभारियों की बैठक में बोलते हुए प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी को जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है. इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता ही चुनाव लडे़गा. उन्होंने कहा कि जहां कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं होगा, वहां अपने विचार परिवार के योग्य व्यक्ति को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाएगा.

भाषण का नहीं, सीख लेने का चुनाव

सांसद विजय दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्र की मौजूदगी में गोरखपुर क्षेत्र के पंचायत चुनावों के प्रभारी के रूप मे अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव भाषण का नहीं, सीख लेने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि चुनाव वही जीत सकता है जो पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची ठीक करा ले और अपनी सारी उर्जा संगठन और जनता के बीच खर्च करे.

कुशीनगरः आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुशीनगर में मंगलवार को भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. जनपद के सभी वार्ड, ब्लॉक प्रभारियों और जिला पदाधिकारियों की बैठक को गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने संबोधित किया. उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा करने के साथ ही पूरे मनोयोग से चुनाव में लगने की बात कही.

पार्टी कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेगा

रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर वार्ड और ब्लॉक प्राभारियों की बैठक में बोलते हुए प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी को जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है. इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता ही चुनाव लडे़गा. उन्होंने कहा कि जहां कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं होगा, वहां अपने विचार परिवार के योग्य व्यक्ति को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाएगा.

भाषण का नहीं, सीख लेने का चुनाव

सांसद विजय दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्र की मौजूदगी में गोरखपुर क्षेत्र के पंचायत चुनावों के प्रभारी के रूप मे अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव भाषण का नहीं, सीख लेने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि चुनाव वही जीत सकता है जो पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची ठीक करा ले और अपनी सारी उर्जा संगठन और जनता के बीच खर्च करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.