कुशीनगर : जिले में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी गम्भीर दिखाई दे रही है. पंचायत चुनाव में आरक्षण की लिस्ट जारी होने के साथ ही बीजेपी की चुनावी तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनायी.
मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी जिला मंडल और वार्डों की बैठकों के बाद, गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर जिला संयोजक, सह संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी और वार्ड संयोजकों की बैठक की. इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी की चुनावी रणनीतियों को उतारने की योजना बनायी गई.
पंचायत और गांवों में भाजपा क्यों जरुरी
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें पार्टी की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 5 मार्च से 18 मार्च तक जिले के सभी ग्रामपंचायतों में बैठकों और ग्रामचौपाल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सांसद, विधायक, बोर्डों, निगमों के अध्यक्ष और सदस्य, मंडल प्रभारी और सभी वरिष्ठ नेताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. वहीं लोगों को बताया कि लोकसभा और विधानसभा के बाद जिला पंचायत और गांवों में बीजेपी क्यों जरुरी है.
ये रहे मौजूद
बैठक का संचालन पंचायत चुनाव जिला सह संयोजक राधेश्याम पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र मिश्र, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, ब्लॉक प्रमुख शशांक दूबे, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, सीता सिंह, मनोज जायसवाल, विजय शुक्ल व रमेश सिंह, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, कार्यालय मंत्री मारकण्डेय दूबे सहित सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और वार्ड संयोजक तथा वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे.