ETV Bharat / state

भाजपा में बगावत की सुगबुगाहट, टिकट न मिलने से कईयो में असंतोष - पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को नहीं मिला टिकट

कुशीनगर में जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों के नाम काट दिए हैं, जिसके बाद उन लोगों में बगावत की भावना दिख रही है.

टिकट न मिलने से कईयो में असंतोष
टिकट न मिलने से कईयो में असंतोष
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:04 AM IST

कुशीनगर: पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सभी राजनैतिक पार्टिंयों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में सभी पार्टियों ने इस पंचायत चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान लिया है. वहीं दूसरी तरफ नामांंकन के एक दिन पूर्व भाजपा में बगावत देखने को मिल रही है.

जिला पंचायत सदस्य का पार्टी ने काटा टिकट

जिले में अंतिम चरण यानी 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन 17 अप्रैल यानी कि आज होगा. इसके एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को भाजपा खेमे में बगावत की सुगबुगाहट दिखी. चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद घमासान मच गया. कई लोगों ने अपनी टिकट काटे जाने से नाराजगी जताई है. भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नूतन दुबे ने 1-वार्ड से प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है, जबकि उस वार्ड में भाजपा ने दूसरे प्रत्याशी का नाम नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर 532 आपत्तियां दर्ज

हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का सोशल मीडिया पर दिखा असंतोष

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने भी अपने टिकट कटने का दुख सोशल मीडिया पर प्रकट किया है. वह मोतीचक ब्लॉक उत्तरीय से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य थे. संजय सिंह पिछले दो बार से जिला पंचायत सदस्य थे और इस बार भी तैयारियों में लगे थे. हालांकि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. काफी दिनों से चुनाव प्रचार में लगे संजय सिंह मुन्ना खुलकर पार्टी के निर्णय के खिलाफ तो नहीं दिखे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड कर उन्होंने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

संजय सिंह के पोस्ट की प्रतिलिपि.
संजय सिंह के पोस्ट की प्रतिलिपि.

जिलाध्यक्ष के तेवर सख्त, नूतन ने कहा- चुनाव मैदान में होगा फैसला

भाजपा पार्टी के जिलाअध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि घोषित प्रत्याशियों के विरुद्ध अगर कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी नामांकन करता है तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा. पार्टी जिलाध्यक्ष की चेतावनी को दरकिनार कर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नूतन दुबे ने कहा कि अब चुनाव मैदान में लड़ाई होगी.

कुशीनगर: पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सभी राजनैतिक पार्टिंयों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में सभी पार्टियों ने इस पंचायत चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान लिया है. वहीं दूसरी तरफ नामांंकन के एक दिन पूर्व भाजपा में बगावत देखने को मिल रही है.

जिला पंचायत सदस्य का पार्टी ने काटा टिकट

जिले में अंतिम चरण यानी 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन 17 अप्रैल यानी कि आज होगा. इसके एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को भाजपा खेमे में बगावत की सुगबुगाहट दिखी. चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद घमासान मच गया. कई लोगों ने अपनी टिकट काटे जाने से नाराजगी जताई है. भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नूतन दुबे ने 1-वार्ड से प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है, जबकि उस वार्ड में भाजपा ने दूसरे प्रत्याशी का नाम नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर 532 आपत्तियां दर्ज

हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का सोशल मीडिया पर दिखा असंतोष

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने भी अपने टिकट कटने का दुख सोशल मीडिया पर प्रकट किया है. वह मोतीचक ब्लॉक उत्तरीय से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य थे. संजय सिंह पिछले दो बार से जिला पंचायत सदस्य थे और इस बार भी तैयारियों में लगे थे. हालांकि पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. काफी दिनों से चुनाव प्रचार में लगे संजय सिंह मुन्ना खुलकर पार्टी के निर्णय के खिलाफ तो नहीं दिखे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड कर उन्होंने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

संजय सिंह के पोस्ट की प्रतिलिपि.
संजय सिंह के पोस्ट की प्रतिलिपि.

जिलाध्यक्ष के तेवर सख्त, नूतन ने कहा- चुनाव मैदान में होगा फैसला

भाजपा पार्टी के जिलाअध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि घोषित प्रत्याशियों के विरुद्ध अगर कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी नामांकन करता है तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा. पार्टी जिलाध्यक्ष की चेतावनी को दरकिनार कर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नूतन दुबे ने कहा कि अब चुनाव मैदान में लड़ाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.