ETV Bharat / state

अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर, एक माह में 77 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 4:44 PM IST

बिहार शराब बन्दी के बाद सीमा से सटे यूपी के इलाकों में अवैध शराब का बढ़ रहा कारोबार. अवैध कार्य मे लिप्त 77 आरोपियों को पुलिस ने जनवरी माह में धर दबोचा. 4 जनवरी को पटहेरवा थाने की पुलिस को 50 लाख की अनुमानित कीमत का 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद करने में मिली सफलता.

ETV Bharat
अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर

कुशीनगरः बिहार शराब बन्दी के बाद सीमा से सटे यूपी के इलाकों में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है. प्रतिदिन जिले की सीमा से अवैध शराब की खेप निकल रही है. इस बीच पुलिस की सक्रियता से बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हुई है. अवैध कार्य में लिप्त 77 आरोपियों को पुलिस ने जनवरी माह में पकड़ा है. वहीं, कच्ची शराब, बंटी-बबली देशी की बड़ी खेप को बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, जानें क्या है वजह


जिले की हनुमानगंज पुलिस ने नए साल के पहले दिन ही बिहार जा रही एक टोयोटा कार से लगभग एक लाख से अधिक कीमत की 21 पेटियों में रखी 1008 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की थी. एक दिन बाद 3 जनवरी को तरयासुजान, कप्तानगंज और कसया थाने की पुलिस ने क्रमशः 25 शीशी देशी शराब और 10-10 लीटर शराब के साथ कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की थी.

लगातार 5 दिन पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब
4 जनवरी को पटहेरवा थाने की पुलिस को लगभग 50 लाख की अनुमानित कीमत का 2 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलता मिली. 5 जनवरी को खडडा में 18 लीटर, बरवापट्टी में 21 शीशी बंटी-बबली और रामकोला में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता मिली. 6 जनवरी को पडरौना पुलिस ने एक कार में से 90 पाउच बिल्लो रानी देशी शराब पकड़ी. सेवरही पुलिस ने 30 शीशी बंटी बबली देशी शराब के साथ एक-एक आरोपियों को दबोचा. विशुनपुरा पुलिस ने 750 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. 7 जनवरी को कप्तानगंज में 50 शीशी बंटी बबली के साथ दो लोग पकड़े गए. 8 जनवरी को कप्तानगंज, जटहा बाजार और तुर्कपट्टी पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों मे एक एक व्यक्तियों की गिरफ्तारी की.

अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर
अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर

आंकड़ों को देखें तो 9, 12, 13, 14, 15, 17,18, 19, 20 और 21 जनवरी को भी लगातार बरामदगियों का दौर जारी रहा. 22 जनवरी को जिले की 6 थानों की पुलिस ने अलग-अलग अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई. खास यह रहा कि 10 लीटर पर एक, 20 लीटर पर दो और 30 लीटर पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी दिखायी गयी. 23 जनवरी को पडरौना व हाटा पुलिस ने 20 - 20 लीटर के साथ दो-दो लोगों की गिरफ्तारी दिखायी तो कप्तानगंज पुलिस ने 25 शीशी बंटी बबली देसी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा. आगे की 24, 26 व 28 तारीखों में भी जिले के विभिन्न थानों में इसी प्रकार बरामदगी हुई. 29 जनवरी को जिले के चार थानों पडरौना, जटहा बाज़ार, कसया और पटहेरवा थाने में क्रमशः 10, 10, 60 व 10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई गयी.

30 और 31 जनवरी का दिन भी खाली नहीं गया. 30 जनवरी को पडरौना, कसया और तुर्कपट्टी थाने में एक-एक आरोपी के साथ 10, 20 और 10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी बतायी गयी. महीने के आखरी दिन 31 जनवरी को पडरौना पुलिस ने 104 पीएम फ्रूटी 8 के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. कसया में 10 लीटर कच्ची के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया, कप्तानगंज पुलिस 40 शीशी देशी शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा तो नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

मामले से जुड़े जानकार बताते हैं कि बरामदगी से यह स्पष्ट है कि शराब तस्करों ने बिहार के अंदरुनी इलाकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कुशीनगर को अपना बड़ा केन्द्र बना रखा है. पुलिस की लगातार निगरानी के बीच भी तस्कर अपना माल बिहार पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः बिहार शराब बन्दी के बाद सीमा से सटे यूपी के इलाकों में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है. प्रतिदिन जिले की सीमा से अवैध शराब की खेप निकल रही है. इस बीच पुलिस की सक्रियता से बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हुई है. अवैध कार्य में लिप्त 77 आरोपियों को पुलिस ने जनवरी माह में पकड़ा है. वहीं, कच्ची शराब, बंटी-बबली देशी की बड़ी खेप को बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, जानें क्या है वजह


जिले की हनुमानगंज पुलिस ने नए साल के पहले दिन ही बिहार जा रही एक टोयोटा कार से लगभग एक लाख से अधिक कीमत की 21 पेटियों में रखी 1008 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की थी. एक दिन बाद 3 जनवरी को तरयासुजान, कप्तानगंज और कसया थाने की पुलिस ने क्रमशः 25 शीशी देशी शराब और 10-10 लीटर शराब के साथ कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की थी.

लगातार 5 दिन पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब
4 जनवरी को पटहेरवा थाने की पुलिस को लगभग 50 लाख की अनुमानित कीमत का 2 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलता मिली. 5 जनवरी को खडडा में 18 लीटर, बरवापट्टी में 21 शीशी बंटी-बबली और रामकोला में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता मिली. 6 जनवरी को पडरौना पुलिस ने एक कार में से 90 पाउच बिल्लो रानी देशी शराब पकड़ी. सेवरही पुलिस ने 30 शीशी बंटी बबली देशी शराब के साथ एक-एक आरोपियों को दबोचा. विशुनपुरा पुलिस ने 750 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. 7 जनवरी को कप्तानगंज में 50 शीशी बंटी बबली के साथ दो लोग पकड़े गए. 8 जनवरी को कप्तानगंज, जटहा बाजार और तुर्कपट्टी पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों मे एक एक व्यक्तियों की गिरफ्तारी की.

अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर
अवैध शराब का गढ़ बना कुशीनगर

आंकड़ों को देखें तो 9, 12, 13, 14, 15, 17,18, 19, 20 और 21 जनवरी को भी लगातार बरामदगियों का दौर जारी रहा. 22 जनवरी को जिले की 6 थानों की पुलिस ने अलग-अलग अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई. खास यह रहा कि 10 लीटर पर एक, 20 लीटर पर दो और 30 लीटर पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी दिखायी गयी. 23 जनवरी को पडरौना व हाटा पुलिस ने 20 - 20 लीटर के साथ दो-दो लोगों की गिरफ्तारी दिखायी तो कप्तानगंज पुलिस ने 25 शीशी बंटी बबली देसी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा. आगे की 24, 26 व 28 तारीखों में भी जिले के विभिन्न थानों में इसी प्रकार बरामदगी हुई. 29 जनवरी को जिले के चार थानों पडरौना, जटहा बाज़ार, कसया और पटहेरवा थाने में क्रमशः 10, 10, 60 व 10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई गयी.

30 और 31 जनवरी का दिन भी खाली नहीं गया. 30 जनवरी को पडरौना, कसया और तुर्कपट्टी थाने में एक-एक आरोपी के साथ 10, 20 और 10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी बतायी गयी. महीने के आखरी दिन 31 जनवरी को पडरौना पुलिस ने 104 पीएम फ्रूटी 8 के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा. कसया में 10 लीटर कच्ची के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया, कप्तानगंज पुलिस 40 शीशी देशी शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा तो नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

मामले से जुड़े जानकार बताते हैं कि बरामदगी से यह स्पष्ट है कि शराब तस्करों ने बिहार के अंदरुनी इलाकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कुशीनगर को अपना बड़ा केन्द्र बना रखा है. पुलिस की लगातार निगरानी के बीच भी तस्कर अपना माल बिहार पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.