ETV Bharat / state

दारोगा की गाड़ी से दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, परिजनों में कोहराम - धुनवलिया हाईवे क्रासिंग

कुशीनगर के तुर्कपट्टी के गांव धुनवलिया हाइवे क्रासिंग पर गुरुवार की देर रात एक दारोगा की कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो चालक सड़क पर जा गिरा. पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

etv bharat
दरोगा की गाड़ी से दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, परिजनों में कोहराम
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 4:51 PM IST

कुशीनगर: जनपद के तुर्कपट्टी के गांव धुनवलिया हाइवे क्रासिंग पर गुरुवार की देर रात एक दारोगा की कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो चालक सड़क पर जा गिरा. पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पटहेरवा के गांव धौरहरा के टोला पांडेयपट्टी निवासी राजेश मद्देशिया पुत्र महातम मद्देशिया( 45) जोकवा बाजार में सपरिवार किराये के मकान में रहते हैं. वह धुनवलिया हाइवे क्रासिंग के सामने सड़क पार कर रहा था कि कसया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो चालक हाईवे पर जा गिरा. तभी पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तरयासुजान में तैनात डिबनी बंजरवा के चौकी प्रभारी राजकुमार बरवार की बताई जा रही है. कार में एक महिला और पुरुष सिपाही भी मौजूद थे. दारोगा देवरिया जिला कारागार में मुल्जिम को पहुंचा कर थाने जा रहे थे. इस घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी मधुरिया अवधेश सिंह घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक ने 14 जून को ही अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी. परिवार के सदस्य बेटी के ससुराल बहूभोज में शामिल होने गए थे.

इसे भी पढ़े- धान उतार रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 3 की मौत, 3 घायल

जिला पंचायत सदस्य राजन कुमार शुक्ला मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. जबकि प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अपने एसआई को बचा रही है. यह दूसरी घटना है जब पुलिस के जिम्मेदारों के गाड़ी से दुर्घटना हुई है. पहली घटना सेवरही एसएचओ के गाड़ी से हुई थी. दोनों घटनाएं तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में ही हुई है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

कुशीनगर: जनपद के तुर्कपट्टी के गांव धुनवलिया हाइवे क्रासिंग पर गुरुवार की देर रात एक दारोगा की कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो चालक सड़क पर जा गिरा. पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पटहेरवा के गांव धौरहरा के टोला पांडेयपट्टी निवासी राजेश मद्देशिया पुत्र महातम मद्देशिया( 45) जोकवा बाजार में सपरिवार किराये के मकान में रहते हैं. वह धुनवलिया हाइवे क्रासिंग के सामने सड़क पार कर रहा था कि कसया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो चालक हाईवे पर जा गिरा. तभी पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तरयासुजान में तैनात डिबनी बंजरवा के चौकी प्रभारी राजकुमार बरवार की बताई जा रही है. कार में एक महिला और पुरुष सिपाही भी मौजूद थे. दारोगा देवरिया जिला कारागार में मुल्जिम को पहुंचा कर थाने जा रहे थे. इस घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी मधुरिया अवधेश सिंह घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक ने 14 जून को ही अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी. परिवार के सदस्य बेटी के ससुराल बहूभोज में शामिल होने गए थे.

इसे भी पढ़े- धान उतार रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 3 की मौत, 3 घायल

जिला पंचायत सदस्य राजन कुमार शुक्ला मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. जबकि प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अपने एसआई को बचा रही है. यह दूसरी घटना है जब पुलिस के जिम्मेदारों के गाड़ी से दुर्घटना हुई है. पहली घटना सेवरही एसएचओ के गाड़ी से हुई थी. दोनों घटनाएं तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में ही हुई है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.