ETV Bharat / state

कुशीनगर: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

यूपी के कुशीनगर में आज नारायणी नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दौरा किया. सेवरही विकास खण्ड के पिपराघाट इलाके में पहुंचे मंत्री ने मौके पर चलाए जा रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी निर्देश दिए.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:08 PM IST

कुशीनगर: आज नारायणी नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दौरा किया. सेवरही विकास खण्ड के पिपराघाट इलाके में पहुंचे मंत्री ने मौके पर चलाए जा रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी निर्देश दिए.

सोमवार को 11 बजे प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने पूर्व के तय कार्यक्रम के मुताबिक जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके पिपराघाट पहुंचे. एक बड़े ग्रामसभा के रूप में चिन्हित यह इलाका पूरी तरह जलमग्न है. ग्रामसभा के कई टोले पानी से घिरे हुए हैं. वहीं मंत्री शाही को बाढ़ खण्ड के अधिकारियों ने नक्शे के जरिये अपनी कार्ययोजना के बारे में बताया.

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे के साथ बाढ़ क्षेत्र में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बन्धे के बचाव के लिए सरकार द्वारा चालायी जा रही योजनाओं का भी निरीक्षण किया. बाढ़ खण्ड से जुड़े अधिकारियों ने कार्य की प्रगति के बारे में मंत्री को विस्तार से बताया.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार ने इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर उचित समय पर बाढ़ बचाव के कार्यों को शुरू करा दिया था. बचाव कार्य और पानी से घिरे लोगों के राहत लिए सरकार पूरी तरह सजग है.

कुशीनगर: आज नारायणी नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दौरा किया. सेवरही विकास खण्ड के पिपराघाट इलाके में पहुंचे मंत्री ने मौके पर चलाए जा रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी निर्देश दिए.

सोमवार को 11 बजे प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने पूर्व के तय कार्यक्रम के मुताबिक जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके पिपराघाट पहुंचे. एक बड़े ग्रामसभा के रूप में चिन्हित यह इलाका पूरी तरह जलमग्न है. ग्रामसभा के कई टोले पानी से घिरे हुए हैं. वहीं मंत्री शाही को बाढ़ खण्ड के अधिकारियों ने नक्शे के जरिये अपनी कार्ययोजना के बारे में बताया.

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे के साथ बाढ़ क्षेत्र में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बन्धे के बचाव के लिए सरकार द्वारा चालायी जा रही योजनाओं का भी निरीक्षण किया. बाढ़ खण्ड से जुड़े अधिकारियों ने कार्य की प्रगति के बारे में मंत्री को विस्तार से बताया.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार ने इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर उचित समय पर बाढ़ बचाव के कार्यों को शुरू करा दिया था. बचाव कार्य और पानी से घिरे लोगों के राहत लिए सरकार पूरी तरह सजग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.