कुशीनगर: जिले में मुंबई से कुशीनगर आए एक श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सूचना के बाद प्रशासन ने कुछ ही घंटों में प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया है. एसडीएम पडरौना पूरे इलाके में राजस्वकर्मियों और पुलिस बल के साथ व्यवस्था बनाने में लगे दिखाई दिए. ये कोरोना पॉजिटिव मामला शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट में मिला है.
बता दें कि मुख्यालय पडरौना के नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शामिल गांव कांटी के एक 25 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सूचना के मुताबिक युवक सात दिन पहले अपने कुछ साथियों के साथ गांव आया था. कई दिन के बाद उसकी जांच हो सकी. इस बीच युवक गांव के एक विद्यालय में अपने छह साथियों के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि जांच होने से पहले एक दिन वो अपने घर भी गया था. साथ ही दो बार पडरौना शहर में भी गया था.
एसडीएम रामकेश यादव ने बताया कि मरीज के पॉजिटिव होने की सूचना आने के बाद उसके गांव कांटी के सभी रास्तों को सील किया जा रहा है. पूरे गांव को सैनिटाइज करने का कार्य भी शुरू किया जा रहा है.