ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना पॉजिटिव आयुर्वेद चिकित्सक की मौत, इलाका सील

कुशीनगर जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव एक चिकित्सक की मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि चिकित्सक एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाके को सील कर दिया है.

कोरोना के चलते चिकित्सक की मौत
कोरोना के चलते चिकित्सक की मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:31 PM IST

कुशीनगर: जिले के फाजिलनगर क्षेत्र में मधुरिया गांव निवासी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की रविवार को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीती 2 जुलाई को ही चिकित्सक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सीएमओ ने सूचना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के मुताबिक मधुरिया गांव के रहने वाले आयुर्वेद चिकित्सक पास के ही जोकवा बाजार में क्लिनिक चलाते थे. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ही धूनवलिया गांव के एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने के लिए चिकित्सक मरीज के घर गए थे. मरीज के घर जाने के दो दिन बाद ही चिकित्सक में संक्रमण का प्रभाव दिखने लगा.

डॉक्टर की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. उसके बाद 2 जुलाई को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह इलाज के दौरान ही डॉक्टर की मौत हो गई. दूसरी ओर डॉक्टर की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना मरीज की मौत की प्रमाणित सूचना आ गई है. जोकवा बाजार सहित मधुरिया गांव को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 से अधिक लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा है. सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

कुशीनगर: जिले के फाजिलनगर क्षेत्र में मधुरिया गांव निवासी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की रविवार को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीती 2 जुलाई को ही चिकित्सक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सीएमओ ने सूचना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के मुताबिक मधुरिया गांव के रहने वाले आयुर्वेद चिकित्सक पास के ही जोकवा बाजार में क्लिनिक चलाते थे. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ही धूनवलिया गांव के एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने के लिए चिकित्सक मरीज के घर गए थे. मरीज के घर जाने के दो दिन बाद ही चिकित्सक में संक्रमण का प्रभाव दिखने लगा.

डॉक्टर की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. उसके बाद 2 जुलाई को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह इलाज के दौरान ही डॉक्टर की मौत हो गई. दूसरी ओर डॉक्टर की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना मरीज की मौत की प्रमाणित सूचना आ गई है. जोकवा बाजार सहित मधुरिया गांव को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 से अधिक लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा है. सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.