कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के धोधरही गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक घर के कमरे में दो कोबरा प्रजाति के सांपों को देखा गया. लेकिन, जब एक्सपर्ट को बुलाया गया तो एक के बाद एक कर 42 सांप निकले. इसके बाद इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई. सांपों को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, सांपों को निकालने वाले एक्सपर्ट ने सभी को जंगल में छोड़ने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक, रामकोला ब्लॉक के धोधरही गांव के निवासी दीनानाथ के घर में मंगलवार को एक-एक कर 42 कोबरा सांप निकले. इससे परिजनों में दहशत फैल गई. वहीं, लोग आश्यर्चचकित थे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. सांपों के निकलने को सावन माह से जोड़कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रामकोला विकास खंड के ग्राम सभा धोधरही गांव निवासी दीनानाथ सिंह के घर के एक कमरे में सोमवार की शाम को दो सांप दिखे. परिजनों ने शोर मचाया तो गांव के लोग आ गए. कमरे में बल्ब जलाकर देखा तो दोनों सांप कमरे में ही एक बिल में घुस गए. इसे लेकर परिजन रात भर दहशत में रहे. तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द निवासी सपेरे शत्रुघ्न यादव को बुलवाया गया. इस समय श्रावण मास होने की वजह से इन सांपों को मारने की जगह रेस्क्यू कराना लोगों को सही लगा.
दीनानाथ सिंह के घर पर सांपों को पकड़ने वाले शत्रुघ्न यादव ने पांच घंटे में कमरे से एक-एक कर 42 सांप निकाले. इसको देखकर मौके पर पहुंचे लोग आश्चर्य चकित थे. शत्रुघ्न यादव ने बताया कि सभी सांप कोबरा प्रजाति के एक माह के बच्चे हैं. इन सांपों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वहीं, इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में मकान का लिंटर गिरा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत