कुशीनगर: जिले में रविवार देर रात नेशनल हाइवे पर बिहार के प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस रोड पर खड़ी एक ट्रक से जा भिड़ी. इस घटना में 17 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. हालांकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
प्रवासियों से भरी बस ट्रक से टकराई
दरअसल, रविवार देर रात नोएडा से प्रवासी कामगारों को बिहार ले जा रही निजी बस कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित महुअवा कांटा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में भिड़ गई. बस की गति तेज होने के कारण बस के अगले हिस्से में बैठे लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल तमकुहीराज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
घायलों में यह हैं शामिल
घायलों में जुम्मन अंसारी (22), मो. अकरम (24) , शहजाद (22), नूरैन (26), हफीज (25), अमजद (30), नौसाद (30), परवेज (22), नेहाल (18), मो. मुराद उर्फ पप्पू (24), शंकर (38) निवासी मिर्जा फिराफुल थाना खरीक बाजार जिला भागलपुर, सोनी (35) तुलसीपुर थाना खरीक बाजार, अब्दुल हकीम (38) जमुनिया थाना साहू पर्वत जिला भागलपुर, कासिम (38), अरशद (24) निवासी मिर्जा जाफरी थाना खरीक बाजार, बस चालक इमरान (30) और खलासी शाजिद (25) निवासी रसूलपुर गुलाठी बुलंदशहर शामिल हैं. इसमें आठ लोगों की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात कुशीनगर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हादसे की जानकारी तलब की है. उन्होंने सभी घायलों को समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच कर तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.