कौशांबीः जिले में बुधवार को दोस्तों संग तैरकर यमुना नदी पार करने की जिद में एक ईंट भट्ठा मजदूर गहरे पानी में समा गया. युवक के साथ नदी पार करने उतरे दो युवक सकुशल नदी को पार कर गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गोताखोर व मछुआरों की मदद से नदी में जाल डलवा कर पानी में डूबे युवक की तलाश करा रही है, लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है.
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर हंडिया गांव का पप्पू (40) टेवां स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है. बुधवार को गांव के गणेशी अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ यमुना नदी के उस पार चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली इलाके के कटैया स्थित समया माता देव स्थान में निशान चढ़ाने गए थे. इन लोगों के साथ पप्पू भी गया था. डेढ़ावल घाट से गणेशी व परिवार के 11 सदस्य नाव से चित्रकूट की तरफ गए, जबकि पप्पू ने अपने साथी गंगा व अवधेश के साथ तैरकर नदी पार करने की योजना बनाई. तीनों लोग एक साथ नदी में कूदे. गंगा व अवधेश को नदी पार कर गए, लेकिन पप्पू बीच रास्ते में ही गहरे पानी में समा गया.
गंगा ने पप्पू के नदी में डूबने की जानकारी दी तो कोहराम मच गया. घटना की जानकारी होने पर पप्पू की पत्नी पुनिया बेटे विकास, मुकेश व बेटी अंजला और अंजलि के साथ रोते-बिलखते घाट पर पहुंची. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद ने शव तलाशने की कोशिश किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. देर शाम के बाद अंधेरा हो जाने के चलते खोजबीन रोकनी पड़ी. सुबह फिर से शव की तलाश की जाएगी. थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि नदी में डूबे युवक पप्पू की तलाश जारी है. देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था. सुबह दोबारा कोशिश की जाएगी.
पढ़ेंः गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी