ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली - kaushambi latest news in hindi

कौशांबी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शादी से बहन को विदा करने के बाद बाईक पर सवार एक युवक को रॉन्ग साइड से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. शादी की खुशियां मातम में बदली गई.

etv bharat
सड़क हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : May 26, 2022, 3:22 PM IST

कौशांबी: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक युवक और उसका रिश्तेदार शादी से बहन को विदा करने के देर रात बाद अपनी बाइक से एक चौराह पर चाय पीने जा रहे थे. उतने में रॉन्ग साइड से एक ट्रक आ गई और ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

मृतक सलमान विक्रम(30) मुख्यालय मंझनपुर का रहने वाला है. बीते दिन बुधवार को उसके बहन की शादी थी. घर मे खुशियों का माहौल था. बहन की विदाई के बाद देर रात सलमान और उसका रिश्तेदार एक बाइक पर सवार हो कर चाय पीने समदा चौराहा जा रहे थे. जैसे ही सलमान डीएम आवास के पास पहुंचा, तभी रॉन्ग साइड से आई ट्रक ने सलमान को कुचल दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हालांकि, आगे जा कर ट्रक भी अनियंत्रित हो कर एक खाई में पलट गई. हादसे के बाद लोगों ने (108) एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन सलमान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-सड़क हादसे में घायल युवक के हाथ-पैर बांधकर इलाज करने का वीडियो वायरल

इस सड़क दुर्घटना का कारण रात शादी में बज रहे डीजे को बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त सड़क पर बारात लगी हुई थी. उसमें डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे. सड़क पर बारात होने के चलते ट्रक ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से निकलना चाहा, लेकिन रफ्तार तेज होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए आगे जा कर खाई में पलट गई. जिला अधिकारी आवास के पास डीजे 10 बजे के बाद भी बज रहा था. इससे कानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक युवक और उसका रिश्तेदार शादी से बहन को विदा करने के देर रात बाद अपनी बाइक से एक चौराह पर चाय पीने जा रहे थे. उतने में रॉन्ग साइड से एक ट्रक आ गई और ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

मृतक सलमान विक्रम(30) मुख्यालय मंझनपुर का रहने वाला है. बीते दिन बुधवार को उसके बहन की शादी थी. घर मे खुशियों का माहौल था. बहन की विदाई के बाद देर रात सलमान और उसका रिश्तेदार एक बाइक पर सवार हो कर चाय पीने समदा चौराहा जा रहे थे. जैसे ही सलमान डीएम आवास के पास पहुंचा, तभी रॉन्ग साइड से आई ट्रक ने सलमान को कुचल दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हालांकि, आगे जा कर ट्रक भी अनियंत्रित हो कर एक खाई में पलट गई. हादसे के बाद लोगों ने (108) एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन सलमान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-सड़क हादसे में घायल युवक के हाथ-पैर बांधकर इलाज करने का वीडियो वायरल

इस सड़क दुर्घटना का कारण रात शादी में बज रहे डीजे को बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त सड़क पर बारात लगी हुई थी. उसमें डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे. सड़क पर बारात होने के चलते ट्रक ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से निकलना चाहा, लेकिन रफ्तार तेज होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए आगे जा कर खाई में पलट गई. जिला अधिकारी आवास के पास डीजे 10 बजे के बाद भी बज रहा था. इससे कानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.